![Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती अब Icu से बाहर, हॉस्पिटल से सामने आया वीडियो, डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/ed0122f6-5e28-4f5e-82fc-41240ea1f053/mithun2.jpg)
जब से दिग्गज एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तब से ही फैंस उनके सेहत को लेकर चिंतित है. सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें इलाज के लिए एडमिट कराया गया था.
![Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती अब Icu से बाहर, हॉस्पिटल से सामने आया वीडियो, डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/2a5b56f4-c94b-4b4a-a891-557c4a224a68/mithun_hospitalised_photo.jpg)
अपोलो अस्पताल ने बीते दिन बयान जारी कर बताया कि अभिनेता को Ischemic Cerebrovascular Accident (स्ट्रोक) आया था, जिसका ब्रेन से संबंध है. हालांकि अब वो ठीक है.
मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती और बहू मदालसा शर्मा ने बताया था कि उनके पिता ठीक है और वो रूटीन चेकअप के लिए गए थे. अब उनके पिता ठीक है. टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है.
![Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती अब Icu से बाहर, हॉस्पिटल से सामने आया वीडियो, डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/2ecc6ee5-da13-4bf8-9f90-ed9a53fff096/mithun4.jpg)
कोलकाता में शास्त्री नाम की एक बंगाली फिल्म की मिथुन चक्रवर्ती शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म में उनकी को-स्टार देबाश्री रॉय ने उनके स्वास्थ्य को लेकर अपडेट दिया है.
![Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती अब Icu से बाहर, हॉस्पिटल से सामने आया वीडियो, डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/ee80a62f-bf57-4df5-b768-b70fa3806fa3/mithun5.jpg)
जूम टीवी से बात करते हुए देबाश्री रॉय ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती आईसीयू से बाहर हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि एक्टर का शुगर लेवल कम हो गया है और वह बेचैनी महसूस कर रहे थे.
![Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती अब Icu से बाहर, हॉस्पिटल से सामने आया वीडियो, डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-04/67ce21cb-1178-454a-9975-f5b58a32c52f/19d174b4-99b7-41ec-813b-1de5103befa0.jpg)
फिल्म शास्त्री के निर्देशक पथिकृत बसु ने कहा कि बताया कि एक्टर अब बेहतर है. साथ ही बताया कि, एक्टर ने उनसे कहा है कि वो कुछ दिनों में फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. साथ ही सेट पर वापस आने के बारे में उनसे बात की.
रविवार को पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार, मिथुन चक्रवर्ती से मिले. इस दौरान एक्टर का वीडियो एएनआई ने एक्स पर शेयर किया है. इसमें एक्टर उनलोगों से बात करते दिख रहे है.
#WATCH | West Bengal BJP chief Sukanta Majumdar met veteran actor and BJP leader Mithun Chakraborty at a private hospital in Kolkata pic.twitter.com/4FRNoTuwKb
— ANI (@ANI) February 11, 2024
![Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती अब Icu से बाहर, हॉस्पिटल से सामने आया वीडियो, डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/d6e3e49c-7a7d-48ce-b24d-289d3156e0e1/mithun3.jpg)
वीडियो में डॉक्टर मिथुन चक्रवर्ती से कहते है, “अब ठीक है, सलाइन चल रहा है, पानी आप पर्याप्त पी रहे हैं. बस पीते रहिये.” वहीं, उनसे मिलने भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली भी अस्पताल पहुंचे थे.
![Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती अब Icu से बाहर, हॉस्पिटल से सामने आया वीडियो, डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/7c8a0e2b-b20d-4edf-843c-ab83ceb81c30/mithun1.jpg)
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘मृगया’ से की थी. एक्टर ने ‘वारदात’, ‘अविनाश’, ‘जाल’, ‘डिस्को डांसर’, ‘भ्रष्टाचार’, ‘घर एक मंदिर’, ‘वतन के रखवाले’, ‘हमसे बढ़कर कौन’, ‘चरणों की सौगंध’, ‘हमसे है जमाना’, ‘स्वर्ग से सुंदर’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
Also Read: Mithun Chakraborty Health Update: मिथुन चक्रवर्ती की हालत में सुधार, बहू मदालसा शर्मा ने दिया हेल्थ अपडेट