18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमरे में भगवान की तस्वीरें लगाने पर मजबूर कर देंगी बॉलीवुड की ये 5 हॉरर फिल्में, जपते रहेंगे जय हनुमान…

Most Horror Bollywood Movies: अगर आप भगवान पर विश्वास नहीं करते हैं तो बॉलीवुड की ये फिल्में आपको आपके कमरे में उनकी तस्वीर लगाने पर मजबूर कर देंगी. यह फिल्में इतनी डरावनी हैं कि आप हनुमान चालीसा तक जपने लगेंगे.

Most Horror Bollywood Movies: हॉरर फिल्मों की एक खास बात होती है, वह चाहे जितनी ही डरावनी क्यों न हो लेकिन दर्शकों का मनोरंजन बरकरार रहता है. इन फिल्मों को दर्शक अपने दोस्तों या भाई बहनों के साथ एक न एक बार जरूर रात में देखने का प्लान करते ही हैं. ऐसे में अगर आप भी कभी अपने परिवार, दोस्तों या भाई बहनों के साथ हॉरर फिल्में देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको चुनकर बॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.

परी

प्रोसित रॉय की निर्देशित फिल्म परी एक हॉरर फिल्म है. इस फिल्म की मुख्य भूमिका में अनुष्का शर्मा और परमब्रता चटर्जी हैं. इसकी कहानी अर्णब की है, जिसकी गाड़ी एक महिला से टकराती है और उस महिला की मौत हो जाती है. गाड़ी उसके पिता चला रहे होते हैं. जब महिला के मौत के बाद अर्णब उसकी झोपड़ी के पास पहुंचता है तो उसे वहां महिला की बेटी रुकसाना मिलती है. रुखसाना काफी डरी सहमी लगती है, और कहती है कि कुछ लोग उसे मारना चाहते हैं. जिसके बाद अर्णब रुकसाना को अपने साथ अपने घर ले आता है. इस दौरान अर्णब को रुकसाना की कई बाते पता चलती हैं कि वह एक आम लड़की नही बल्कि एक चुड़ैल है. इसे आप यूट्यूब और अमेजन प्राइम पर जाकर देख सकते हैं.

तुम्बाड़

तुम्बाड़ साल 2018 की हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन राही अनिल बर्वे ने किया है. इस फिल्म के मुख्य किरदार सोहूम शाह और ज्योति मल्शे हैं. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार की है, जो अपने लालच के चक्कर में हस्तर नाम के एक राक्षस का मंदिर बनवाते हैं. ताकि वह राक्षस खुश हो जाए और उन पर धन की वर्षा करे. यह फिल्म अमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध है.

Also Read Horror Movies: OTT पर मौजूद है ऐसी हॉरर फिल्में, जिसे देखकर कांप जाएगी आपकी रूह, यहां देखें LIST

1920

विक्रम भट्ट के निर्देशित हॉरर फिल्म 1920 के मुख्य किरदार अदा शर्मा और रजनीश दुग्गल हैं. इस फिल्म की कहानी अर्जुन और लीजा की है जो एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और समाज के खिलाफ जाकर शादी करते हैं. शादी के बाद वह दोनों पालमपुर में रहने जाते हैं, जहां लिसा पर एक भूत का साया होता है और अर्जुन उसे बचाने की कोशिश करता है. यह फिल्म यूट्यूब और अमेजॉन पर उपलब्ध है.

राज

विक्रम भट्ट की निर्देशित साल 2002 की हॉरर फिल्म के मुख्य किरदार बिपाशा बसु और डिनो मोरिया हैं. इस फिल्म की कहानी संजना और आदित्य की है, जिनकी शादी हो जाती है. शादी के बाद दोनों के बीच मतभेद शुरू हो जाते है, जिससे बचने के लिए दोनों ऊटी जाते हैं, और वहां संजना के ऊपर एक आत्मा का साया होता है. इस आत्मा का संबंध आदित्य के अतीत से जुड़ा होता है. यह फिल्म अमेजन प्राइम पर जाकर देख सकते हैं.

Also Read ‘कॉमेडी किंग’ अक्षय कुमार की ये 10 फिल्में आपको पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देंगी

बुलबुल

अनविता दत्त के निर्देशन में बनी हॉरर फिल्म बुलबुल साल 2020 में आई थी. फिल्म की कहानी बुलबुल की है, जिसकी शादी बचपन में ही एक अधेड़ उम्र के आदमी से तय हो जाती है. लेकिन बुलबुल को लगता है कि उसकी शादी उसी के उम्र के सत्या से हुई है. जब वह बड़ी होती है, तब इस सच से पर्दा उठता है कि उसकी शादी सत्या से नहीं बल्कि उसके बड़े भाई से हुई है. फिल्म में बुलबुल का किरदार तृप्ति डिमरी ने निभाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें