19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sajid Khan Death: नहीं रहे एक्टर साजिद खान, ‘मदर इंडिया’ में निभाया था ये किरदार, फिल्म जगत को बड़ा झटका

फिल्म ‘मदर इंडिया’ में सुनील दत्त के किरदार बिरजू के बचपन वाली भूमिका निभाने वाले अभिनेता साजिद खान का कैंसर के चलते निधन हो गया है. साजिद खान ने कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया था. उनके निधन से फिल्म जगत को बड़ा झटका लगा है.

Actor Sajid Khan Passes Away: अभिनेता साजिद खान, जिन्होंने मेहबूब खान की “मदर इंडिया” में सुनील दत्त के बिरजू के युवा संस्करण की भूमिका निभाई और बाद में “माया” और “द सिंगिंग फ़िलिपिना” जैसी अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं से प्रसिद्धि हासिल की, कैंसर से लड़ाई के बाद उनकी मृत्यु हो गई है. उनकी उम्र 70 के आसपास थी.

फिल्म ‘मदर इंडिया’ में साजिद खान ने निभाया था ये किरदार

फिल्म ‘मदर इंडिया’ में सुनील दत्त के किरदार बिरजू के बचपन वाली भूमिका निभाने वाले अभिनेता साजिद खान का कैंसर के चलते निधन हो गया है. वह 70 वर्ष के थे. साजिद खान ने “माया” और “द सिंगिंग फिलिपिना” जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी अभिनय किया.

साजिद खान के बेटे ने कही ये बात

अभिनेता के बेटे समीर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “वह कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे. शुक्रवार (22 दिसंबर) को उनका निधन हो गया.” समीर के अनुसार, उनके पिता केरल में अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहते थे. समीर ने कहा, “मेरे पिता को राजकुमार पीतांबर राणा और सुनीता पीतांबर ने गोद लिया था और फिल्म निर्माता महबूब खान ने उनका पालन-पोषण किया था. वह कुछ समय से फिल्मों में सक्रिय नहीं थे और ज्यादातर परोपकार में लगे हुए थे. वह अक्सर केरल आते थे और उन्हें यहां अच्छा लगता था, उन्होंने दोबारा शादी की और यहीं बस गए.”

Also Read: Salaar OTT Release: खत्‍म हुआ इंतजार! जान‍िए घर बैठे कब, कहां और कैसे देख सकेंगे प्रभास की ब्‍लॉकबस्‍टर सालार

इन एक्टर्स के साथ साजिद खान ने किया था काम

साजिद खान को केरल के अलाप्पुझा जिले के कायमकुलम टाउन जुमा मस्जिद में दफनाया गया. वहीं, उनकी वेबसाइट के अनुसार, उन्होंने अपने करियर में कई प्रमुख हस्तियों के साथ काम किया है, जिनमें मेहबूब खान, नरगिस, एलन और मौरिस किंग, डिक क्लार्क, सैली फील्ड, शशि कपूर, रैमसे ब्रदर्स, सैल माइनो, आर.डी. बर्मन, नोरा औनोर शामिल हैं. क्लिंट वॉकर, जे नॉर्थ, बारबरा स्टैनविक, , टीना रेविला, किरण कुमार, योगिता बाली, नूतन जैसे कलाकारों के साथ काम किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें