Movies on OTT: अगर थियेटर में नहीं देखी जनवरी से मार्च तक रिलीज हुईं फिल्में, तो इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर घर बैठे करें एंजॉय
Movies on OTT: साल 2024 में अबतक कई शानदार फिल्में सिनेमाघरों और ओटीटी पर रिलीज हुई है. अगर किसी वजह से आप इन मूवीज को नहीं देख पाए है, तो आप इन्हें ओटीटी पर देख सकते हैं.
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सिनेमाघरों में मूवी ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. अब ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
साल के शुरूआत में ही कैटरीना कैफ, संजय कपूर और विजय सेतुपति की मूवी मेरी क्रिसमस रिलीज हुई थी. अगर किसी वजह से आप इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए है तो ये नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
पंकज त्रिपाठी की फिल्म मैं अटल हूं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इस आप घर बैठे देख सकते हैं. ये मूवी सिनेमाघरों में 19 जनवरी को रिलीज हुई थी.
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया अमेजन प्राइम पर मौजूद है. फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन है. कृति इसमें एक रोबोट बनी है.
रवीना टंडन की मूवी पटना शुक्ला सीधे ओटीटी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. फिल्म में वो एक वकील की भूमिका निभा रही है. मूवी में दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक नजर आए हैं.
भूमि पेडनेकर की फिल्म भक्षक सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. एक्ट्रेस इसमें एक पत्रकार के रोल में नजर आई. मूवी में उनकी एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की.
सारा अली खान की मूवी ए वतन मेरे वतन और मर्डर मुबारक दोनों ही ओटीटी पर रिलीज हुई. ए वतन मेरे वतन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही, जबकि मर्डर मुबारक नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
वहीं, यामी गौतम की आर्टिकल 370, अजय देवगन- आर माधवन की शैतान, लापता लेडीज, तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म क्रू के ओटीटी रिलीज का इंतजार है.