13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Movies Release in August 2023: आपके एंटरटेनमेंट में नहीं होगी कोई कमी, अगस्त में रिलीज होगी ये फिल्में, LIST

इस महीने अगस्त में कई धमाकेदार फिल्में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अनिल शर्मा की मूवी गदर 2 फाइनली एक लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी. सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर मूवी गदर 2001 में रिलीज हुई थी और अब गदर 2 आ रही है.

Movies Release in August 2023: अगस्त के महीने में कई धमाकेदार और बड़े बजट की फिल्में रिलीज होने वाली है. इन मूवीज को बड़े पर्दे पर देखने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे है. इसमें सनी देओल, अमीषा पटेल स्टारर मूवी गदर 2, अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 है. दोनों मूवीज 11 अगस्त को रिलीज होगी और दोनों का क्लैश बॉक्स ऑफिस पर होगा. इसके अलावा इस महीने नुसरत भारूचा की फिल्म ‘अकेली’ भी है, जिसे लेकर एक्ट्रेस उत्साहित है.

Gadar 2: 11 August 2023

अनिल शर्मा की मूवी गदर 2 फाइनली एक लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी. सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर मूवी गदर 2001 में रिलीज हुई थी और गदर 2 पहला पार्ट का सीक्वल है. इस मूवी ने उस समय कई रिकॉर्ड तोड़े थे और इसने दर्शकों के दिल में जगह बना लिया था. यह फिल्म 1947 के भारत-पाकिस्तान विभाजन पर आधारित थी. 11 अगस्त को मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसमें सनी तारा सिंह और अमीषा पटेल सकीना के रोल में दिखेंगी.

OMG 2: 11 August 2023

2012 में रिलीज हुई फिल्म OMG अक्षय कुमार के फिल्मी करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इसका सीक्वल ओएमजी 2, 11 अगस्त 2023 को गदर 2 के दिन ही रिलीज होगी. दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे से टकराएगी. इस बार अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में नजर आएंगे और उनके साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. बता दें कि ओएमजी 2 के टीज़र में पंकज त्रिपाठी को एक शिव भक्त कांति शरण मुद्गल के रूप में पेश किया गया, जिसका बेटा अपने स्कूल में बदमाशी का सामना करता है और ज्यादातर समय परेशान दिखता है. इसमें उनके आत्महत्या का प्रयास करने का भी एक दृश्य था. अक्षय भगवान शिव से प्रेरित लुक में लेकिन मॉडर्न कपड़ों में नजर आए.

Tariq: 15 August 2023

जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म ‘तारीक़’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. तारिक का निर्देशन अरुण गोपालन करेंगे और निर्माता खुद जॉन अब्राहम है. उन्होंने कहा था, “तेहरान और बाटला हाउस के बाद ‘तारिक’ बेक माई केक फिल्म्स के साथ हमारा अगला रचनात्मक सहयोग है. अच्छी कहानियां बताने की आजादी का जश्न मनाने का समय.

Also Read: इन 5 वेब सीरीज को देखकर आप हो जाएंगे इमोशनल, आंखें हो जाएंगी नम, कहानी दिल को छू जाएगी

Akelli: 18 August 2023

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा के पास इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट हैं. इसमें उनकी फिल्म अकेली है, जो 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एक्ट्रेस ने फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया था, जिसमें वो पहले कई महिलाओं के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. फिर धीरे-धीरे वह अकेली हो जाती है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, अपने पर आ जाए..तो एक अकेली ही काफी है!

Dream Girl 2: 25 August 2023

आयुष्मान खुराना हमेशा अलग और हटके कहानियां लेकर आते है. उनमें से एक है 2019 में रिलीज हुई ड्रीम गर्ल, जिसमें वो पूजा के किरदार में नजर आए थे. अब पूजा 25 अगस्त 2023 को अपनी रिलीज के साथ सभी का दिल चुराने के लिए वापस आ गई है. इसके प्रोमो जारी हो चुका है, जिसे देखकर फैंस उत्साहित हो गए है. इसमें आयुष्मान को पूजा के रूप में बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाया गया. अपनी मधुर आवाज से वो एक बार फिर से सबका दिल जीतने आ रही है. आयुष्मान खुराना ने एक इंटरव्यू में कहा था, “सिनेमा के सच्चे विघटनकर्ता मेरी सिनेमाई प्रेरणा हैं और कमल हासन सर ने ‘चाची 420’ में, आमिर खान सर ने ‘बाज़ी’ में और गोविंदा सर ने ‘आंटी नंबर 1’ में जो किया वह वही है.” एक अभिनेता के लिए वास्तव में निर्णायक क्षण. मैं यह देखकर मंत्रमुग्ध हो गया और अचंभित रह गया कि स्क्रीन पर एक महिला का किरदार निभाना वे कितने शानदार हैं. कम से कम इतना तो कहा ही जा सकता है कि यह दिमाग चकरा देने वाला था.”

Also Read: Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की फिल्म ने पहले दिन की इतनी कमाई, तगड़ा रहा कलेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें