शादी की पहली सालगिरह मना रही सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां, बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ तुर्की में रचाई थी शादी
सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां आज अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रही है. 19 जून 2019 को नुसरत ने निखिल जैन से शादी की थी. नुसरत के पति निखिल जैन एक बिजनेसमैन है. दोनों ने तुर्की के बोडरम सिटी में शादी की थी. उस वक्त उनकी शादी की तसवीरें औऱ वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. तो चलिए इस खास मौके पर उनकी शादी की तसवीरें देखते है.
![शादी की पहली सालगिरह मना रही सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां, बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ तुर्की में रचाई थी शादी 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-06/13a25b53-9def-4caf-800e-b73de0a64b56/shadi_1.jpg)