Loading election data...

मिस्टर इंडिया के रिमेक पर जारी है बवाल, जावेद अख्तर और शेखर कपूर हुए आमने – सामने

movie mr india anil kapoor remake फिल्म ‘मिस्टर इंडिया' के रीमेक पर जारी बहस में अपना पक्ष रखते हुए गीतकार एवं लेखक जावेद अख्तर ने शुक्रवार को कहा कि निर्देशक शेखर कपूर उनके योगदान को नकार कर फिल्म का पूरा श्रेय खुद नहीं ले सकते हैं.

By PankajKumar Pathak | February 28, 2020 6:34 PM
an image

फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के रीमेक पर जारी बहस में अपना पक्ष रखते हुए गीतकार एवं लेखक जावेद अख्तर ने शुक्रवार को कहा कि निर्देशक शेखर कपूर उनके योगदान को नकार कर फिल्म का पूरा श्रेय खुद नहीं ले सकते हैं. अली अब्बास जफर के निर्देशन में ट्रिलॉजी के रूप में ‘मिस्टर इंडिया’ के रीमेक की घोषणा से मूल फिल्म के निर्माण से जुड़े लोग खुश नहीं हैं .

गत सप्ताह अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा ने कहा था कि 1987 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म का रीमेक बनाने के लिए उनके पिता अनिल कपूर और मूल फिल्म के निर्देशक शेखर कपूर से सलाह नहीं ली गई. उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर नाखुशी भी जाहिर की. मूल फिल्म की पटकथा सलीम खान और जावेद अख्तर ने लिखी थी.

मिस्टर इंडिया की भूमिका में अनिल कपूर थे. फिल्म में श्रीदेवी पत्रकार की भूमिका में थीं और अमरीश पुरी ने मोगैम्बो का चर्चित रोल निभाया था. ट्रिलॉजी की आलोचना करते हुए शेखर कपूर ने गुरुवार को कहा फिल्म के निर्देशक के रचनात्मक अधिकारों को नजरअंदाज कैसे किया जा सकता है.

Exit mobile version