VIDEO : धौनी के रिटायरमेंट अनाउंस करने के बाद सुशांत का ये वीडियो वायरल, आप भी देखें दोनों का ये अंदाज

Mahendra Singh Dhoni and Sushant Singh Rajput Video : अपनी कप्तानी और ‘फिनिशिंग' के हुनर से महानतम क्रिकेटरों में शुमार दो बार के विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर सबको चौंका दिया. इस बीच धौनी की बायोपिक फिल्म 'एमएसधोनी द अनटोल्ड स्टोरी' में काम करने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और धौनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सुशांत के फिल्म औऱ रियल क्रिकेट मैच के कुछ सीन्स को दिखाया गया है, जिसमें धौनी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2020 9:46 AM

Mahendra Singh Dhoni and Sushant Singh Rajput Video : अपनी कप्तानी और ‘फिनिशिंग’ के हुनर से महानतम क्रिकेटरों में शुमार दो बार के विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर सबको चौंका दिया. इस बीच धौनी की बायोपिक फिल्म ‘एमएसधोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ में काम करने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और धौनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सुशांत के फिल्म औऱ रियल क्रिकेट मैच के कुछ सीन्स को दिखाया गया है, जिसमें धौनी हैं.

इस वायरल वीडियो में धौनी और सुशांत को देखना फैंस के लिए काफी स्पेशल है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में फिल्म ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ से सुशांत के सीन्स और धौनी के मैच के दौरान शूट हुए सीन्स को मिलाकर दिखाया जा रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि सुशांत ने धौनी के एक्सप्रेशन्स से लेकर हर कुछ कॉपी किया था. वहीं, ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/FilmHistoryPic/status/1294653700359761922

साल 2016 में आई फिल्म ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ रिलीज हुई थी जिसे लेकर सुशांत सिंह को जमकर तारीफें मिली थी. इस फिल्म के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने करीब 2 साल की तैयारी और क्रिकेट प्रैक्टिस की थी. इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में से माना जाता है.

Also Read: धोनी की बेटी से अंकिता लोखंडे को मिलवाने ले गए थे सुशांत सिंह राजपूत, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तसवीरें

वहीं, सेलेब्स भी धौनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की खबर पर रिएक्शन दे रहे हैं. इसी कड़ी में एक्टर अनुपम खेर लिखते हैं, ‘मेरे प्यारे महेंद्र सिंह धोनी जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है, जिंदगी के कई इम्तिहान अभी बाकी है, अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमी हमने, अभी तो सारा आसमान बाकी है!!! हम भले ही आपको खेल के मैदान में मिस करें! लेकिन हमारे दिलों पर आप हमेशा राज करेंगे, जीते रहो, आपका फिल्मी पिता’. बता दें कि फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में अनुपम खेर ने धौनी का किरदार निभा रहे सुशांत सिंह राजपूत के पिता का रोल निभाया था.

बता दें कि धौनी की कप्तानी, मैच के हालात को भांपने की क्षमता और विकेट के पीछे जबर्दस्त चुस्ती ने पूरी दुनिया के क्रिकेटप्रेमियों को दीवाना बना दिया था. वह कभी जोखिम लेने से पीछे नहीं हटे. इसलिये 2007 टी-20 विश्व कप का आखिरी ओवर जोगिंदर शर्मा जैसे नये गेंदबाज को दिया जो 2011 वनडे विश्व कप के फाइनल में फार्म में चल रहे युवराज सिंह से पहले बल्लेबाजी के लिये आये… दोनों बार भारत ने खिताब जीता और धौनी देशवासियों के नूरे नजर बन गए…आईपीएल में तीन बार चेन्नई को जीताकर वह ‘थाला’ कहलाये.

Also Read: जब सुशांत सिंह राजपूत ने पी थी धोनी संग चाय, फैंस कर रहे ऐसे याद… VIDEO

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version