Mukesh Khanna: शक्तिमान फेम एक्टर मुकेश खन्ना अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चे में रहते हैं. कुछ दिनों पहले एक्टर सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश पर सवाल उठाने की वजह से सुर्खियां बटोर रहे थे, जिसके बाद सोनाक्षी और उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा दोनों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया था. अब मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर पर निशाना साधा है. उन्होंने नितेश तिवारी की निर्देशित ‘रामायण’ में रणबीर के भगवान राम के किरदार को निभाने पर भी बात की है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
मुकेश खन्ना ने रामायण पर क्या कहा?
मुकेश खन्ना ने मिड डे के साथ इंटरव्यू में कहा- मैं इस बारे में नहीं बोलूंगा, अगर बोलूंगा तो वो बोलेंगे कि मैं सब चीजों पर कमेंट करता रहता हूं. उन लोगों ने मेरी इमेज खराब कर दी है. मैंने हाल ही में जैकी श्रॉफ के बेटे को लेकर कमेंट किया था. मैं रूड नहीं हूं, लेकिन जो मेरे दिमाग में होता है वही बोलता हूं. अगर वे लोग रामायण बना रहे हैं तो रणबीर से अरुण गोविल के कम्पैरिजन की बात ही नहीं हो सकती है.
‘अगर वह छिछोरे और गुंडे हैं…’
मुकेश खन्ना से आगे जब पूछा गया कि उन्हें अरुण गोविल के अलावा कोई एक्टर लगता है, जो इस किरदार को निभा सके. इसपर उन्होंने कहा, ‘अरुण गोविल ने जो किया रोल के साथ उससे एक गोल्ड स्टैंडर्ड बनता है. मैं बस वही कहूंगा कि जो भी राम का किरदार निभाए वो राम जैसा ही बने न कि रावण की तरह. अपनी रियल लाइफ में अगर वे छिछोरे और गुंडे हैं तो वो स्क्रीन पर दिखेगा. अगर आप राम का किरदार निभा रहे हैं तो आपकी पार्टी या ड्रिंक नहीं करना चाहिए, लेकिन मैं कौन होता हूं ये डिसाइड करने वाला कि राम कौन बनेगा. उन्होंने आगे कहा- जिसे भी राम के लिए कास्ट किया जाए वो याद रखें प्रभास को क्या रिएक्शन मिला था. प्रभास को पब्लिक ने एक्सेप्ट नहीं किया था, जबकि वह इतने बड़े स्टार हैं. इसलिए नहीं कि वह बुरे एक्टर हैं, बल्कि इसलिए क्योंकि वह राम की तरह नहीं लग रहे थे.
Also Read: सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश का मुकेश खन्ना ने उड़ाया मजाक, तो भड़की दबंग गर्ल, बोलीं- अगर भगवान राम…