Nargis Fakhri Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार नरगिस फाखरी का आज 45वां जन्मदिन है. नरगिस फाखरी ने भले अपने एक्टिंग करियर में ज्यादा फिल्मों में काम ना किया हो लेकिन जिन फिल्मों में एक्ट्रेस ने काम किया है, उनमें उन्होंने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है. ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर हम उनके कई दिलचस्प किस्सों से रूबरू कराएंगे.
नरगिस फाखरी का एक्टिंग डेब्यू
नरगिस फाखरी का जन्म 20 अक्टूबर 1979 को न्यूयॉर्क में हुआ था. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ में हीर कौल के किरदार से की. इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के अपोजिट थीं. फिल्म में उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया और अपनी पहले ही फिल्म में वह छा गई थीं.
पाकिस्तान से खास ताल्लुक रखती हैं नरगिस
नरगिस फाखरी पाकिस्तान से खास ताल्लुक रखती हैं. दरअसल उनके पिता मोहम्मद फाखरी मूल रूप से पाकिस्तान थे. वहीं, उनकी मां मैरिड फाखरी चेक रिपब्लिक की हैं. नरगिस सिर्फ 6 साल की थीं, जब उनके माता पिता का तलाक हो गया था. और कुछ साल बाद उनके पिता का इंतकाल भी हो गया. माता के चेक गणराज्य और पिता के पाकिस्तानी होने की वजह से एक्ट्रेस खुद को ग्लोबल सिटिजन मानती हैं.
एक्ट्रेस का संघर्ष भरा बचपन
नरगिस फाखरी का बचपन बहुत ही संघर्ष भरा था. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात भी की थी. एक्ट्रेस ने कहा, ‘हम न्यूयॉर्क में टेंट में रहते थे. हमें दूर से पानी लेकर आना पड़ता था. खाना पकाना पड़ता था. यहां तक कि हम टॉयलेट के लिए खुद ही अपना गड्ढा करते थे.’ घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से नरगिस ने बचपन में कई छोटे मोटे काम भी किए. एक्ट्रेस ने घर में हाथ बटाने के लिए एक बूढ़ी महिला के घर में सफाई भी की. साथ ही बर्फबारी के बाद सड़क पर पड़े बर्फ को हटाया करती थीं. लेकिन नरगिस को बचपन से ही पढ़ाई से लगाव था. इसलिए उन्होंने छोटे मोटे काम करके बचाए गए पैसों से अपनी पढ़ाई का खर्च उठाया और फाइन आर्ट्स और साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया.
नरगिस फाखरी की फिल्में
नरगिस फाखरी रॉकस्टार के अलावा ‘मद्रास कैफे’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘अजहर’ और ‘अमावस’ जैसी हिंदी, तमिल, तेलुगु भाषाओं वाली 15 फिल्मों में काम किया है.
नरगिस फाखरी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.