Prabhu Deva: प्रभु देवा के कहने पर फिल्मी दुनिया से दूरी बनाना चाहती थीं लेडी सुपरस्टार, बोलीं- मुझे लगता था प्यार में समझौता…

Prabhu Deva: साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा ने हाल ही में अपने और प्रभु देवा के रिश्ते पर बात की, जहां उन्होंने बताया कि कैसे वह प्रभु देवा की सलाह पर फिल्मी दुनिया से दुरी बनाने का फैसला कर चुकी थीं. हालांकि, बाद में क्या हुआ आइए आपको बताते हैं.

By Sheetal Choubey | December 14, 2024 1:03 PM
an image

Prabhu Deva: साउथ की लेडी सुपरस्टार से मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा अपनी खूबसूरती और दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और अपनी एक अलग पहचान बनाई है, लेकिन एक्ट्रेस की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था, जब वह फिल्मी दुनिया से दुरी बनाना चाहती थीं. जी हां, ये बात साल 2011 की है, जब नयनतारा बॉलीवुड के मशहूर डांसर और डायरेक्टर प्रभु देवा के साथ रिलेशनशिप में थीं. उस वक्त एक्ट्रेस ने प्यार के लिए अपने करियर को छोड़ने का मन बना लिया था. इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पकड़ कैसे बनाई आइए आपको बताते हैं.

प्रभु देवा के कहने पर छोड़ना चाहती थीं करियर

नयनतारा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने प्रभु देवा की सलाह पर फिल्मी दुनिया से दुरी बनाने का फैसला कर लिया था. इस बारे में बात करते हुए नयनतारा ने कहा, ‘मैं एक ऐसी स्थिति में थी, जहां मुझे लगता था कि प्यार पाने के लिए समझौता जरूरी है.’ उन्होंने आगे कहा, “मैं एक ऐसे दौर में थी जहां मुझे लगता था कि अगर मुझे अपने जीवन में प्यार चाहिए तो मुझे समझौता करना होगा. मैं बहुत कमजोर और युवा थी.”

नयनतारा की प्यार को लेकर समझ

नयनतारा ने कहा कि ‘हम इंडस्ट्री में बहुत तरह के रिश्ते देखते हैं. मैं इसे गलत या कुछ और नहीं कह रही. हालांकि इसी तरह की यात्रा हम सिनेमा में देखते आ रहे हैं. मुझे उस समय लगता था कि ये ठीक है. हमें कुछ जगहों पर समझौता तो करना ही पड़ेगा. अगर हमारा साथी चाहता है कि हमें ये न करें तो हमें नहीं करना चाहिए. प्यार को लेकर मेरी उस समय यही समझ थी.

‘मैं कुछ बुरे समय से भी गुजरी हूं’

नयनतारा ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, “इस रिश्ते ने मुझे बनाया है जो मैं आज हूं. मैं कुछ बुरे समय से भी गुजरी हूं. हालांकि, उस बुरे समय से मुझे कुछ सीख भी मिली है. मैं आज जो कर सकती हूं, वो मुझे मालूम पड़ा. मैं पहले बहुत ही अलग तरह की इंसान थी.” मालूम हो कि एक्ट्रेस ने 9 जून, 2022 को महाबलीपुरम में फिल्म डायरेक्टर विग्नेश से शादी की थी. अब कपल को दो बच्चे हैं, जिनकी तस्वीरें वह आए दिन अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते रहती हैं.

Also Read: Nayanthara Birthday: करोड़ों की डेब्यू फिल्म से लेकर फिल्मी लव लाइफ तक, नयनतारा के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप

Also Read: Nayanthara: सुपरस्टार धनुष ने नयनतारा को क्यों भेजा 10 करोड़ का लीगल नोटिस, भड़की एक्ट्रेस, बोलीं- इतना नीचे गिर जाएंगे…

Exit mobile version