20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nayanthara: सुपरस्टार धनुष ने नयनतारा को क्यों भेजा 10 करोड़ का लीगल नोटिस, भड़की एक्ट्रेस, बोलीं- इतना नीचे गिर जाएंगे…

Nayanthara: साउथ सुपरस्टार धनुष ने एक्ट्रेस नयनतारा को उनकी डॉक्यूमेंट्री में अपनी तमिल फिल्म 'नानुम राऊडी धान' के तीन सेकेंड के विजुअल का इस्तेमाल करने पर 10 करोड़ रुपए का लीगल नोटिस भेजा है. इसपर अब एक्ट्रेस ने पलटवार किया है. आइए बताते हैं सबकुछ.

Nayanthara: साउथ सुपरस्टार नयनतारा अपनी शानदार एक्टिंग और बेबाक अंदाज के लिए इंडस्ट्री में मशहूर हैं. इन दिनों वह अपनी डॉक्यूमेंट्री के लिए लाइमलाइट में हैं, जिसका टाइटल ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ है. हाल ही में इस डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलक देखने को मिली है. साथ ही इस ट्रेलर में तमिल फिल्म ‘नानुम राऊडी धान’ का म्यूजिक इस्तेमाल किया गया है. अब इसी म्यूजिक की वजह से वह विवादों में घिर गई हैं. दरअसल, साउथ सुपरस्टार धनुष ने एक्ट्रेस की इस डॉक्यूमेंट्री पर कॉपीराइट का केस करते हुए 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है. इसके जवाब में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ओपन लेटर जारी किया है. मालूम हो कि नयनतारा ‘नानुम राऊडी धान’ फिल्म में लीड रोल में थीं.

पूरा मामला जानने से पहले यहां देखें ओपन लेटर-

धनुष पर भड़की एक्ट्रेस नयनतारा

सुपरस्टार धनुष के लीगल एक्शन के बाद एक्ट्रेस नयनतारा ने उन्हें सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक ओपन लेटर लिखते हुए खरी-खोटी सुनाया है. उन्होंने लिखा, ‘आप अपने पिता और भाई की बदौलत एक कामयाब एक्टर बने हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर नहीं था, इसलिए मुझे संघर्ष करना पड़ा और आज फिल्म इंडस्ट्री में, मैं अपनी बदौलत खड़ी हूं. हालांकि, मैंने कभी नहीं सोचा था आप इतना नीचे गिए जाएंगे. मेरे फैंस मेरा काम जानते हैं और उन्हें मेरी डॉक्यूमेंट्री का इंतजार है, लेकिन आपके रवैये ने हमारे काम पर बड़ा असर डाला है. लेकिन इसका हर्जाना आपको भी भुगतना पडे़गा.’

3 सेकेंड के विजुअल के लिए 10 करोड़ का लीगल नोटिस

नयनतारा ने आगे लिखा, ‘आपने दो साल तक एनओसी के लिए तरसाकर रखा और मेरी डॉक्यूमेंट्री को भी पास नहीं किया, इसलिए हम इसे फिर से एडिट करेंगे, आपने जिस 3 सेकेंड के विजुअल के लिए 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है, उसका फैसला अब कोर्ट में होगा और आपके लीगल नोटिस का जवाब कानूनी तरीके से दिया जाएगा.’

Also Read: Top TV News: टीवी इंडस्ट्री में इस वीक हुई जबरदस्त हलचल, जानें किन टॉप 5 गॉसिप ने बटोरी सुर्खियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें