13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Neeyat Review: विद्या बालन की सस्पेंस-थ्रिलर ‘नीयत’ हुई रिलीज, अनिल कपूर ने दिया रिव्यू, बोले- शानदार फिल्म…

Neeyat Review: विद्या बालन की फिल्म 'नीयत' एक सस्पेंस-थ्रिलर है. विद्या इसमें एक जासूस के रोल में है. कहानी आशीष कपूर (राम कपूर) और उनके करीबी दोस्तों और परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है.

Neeyat Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इस साल अपनी पहली फिल्म ‘नीयत’ की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म एक अरबपति की हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें वो एक जासूस के रोल में दिखी है. फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है और इसमें विद्या के अलावा राम कपूर, राहुल बोस, नीरज काबी, शहाना गोस्वामी, अमृता पुरी, दीपानिता शर्मा, निकी वालिया, शशांक अरोड़ा, प्राजक्ता कोली जैसे कलाकार है. फिल्म को लेकर ट्विटर पर रिव्यूज आने लगे है. वहीं, अनिल कपूर ने फिल्म को लेकर रिव्यू दिया है.

रिलीज हुई विद्या बालन की फिल्म ‘नीयत’

विद्या बालन 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. इससे पहले एक्ट्रेस की मूवी मिशन मंगल थी, जो थियेटर में रिलीज हुई थी. मुंबई में फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें कई स्टार्स शामिल हुए. अनिल कपूर जो स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे, उन्होंने मूवी की जमकर तारीफ की. इंस्टा स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर लगाकर उन्होंने लिखा, आज रात ‘नीयत’ की सिनेमाई प्रतिभा देखी. साथ ही उन्होंने पूरे टीम की तारीफ की.

https://www.instagram.com/p/CuOnJ8FRYCV/?img_index=1

अनिल कपूर ने की विद्या की तारीफ

अनिल कपूर ने आगे लिखा, विद्या बालन आपको स्क्रीन पर देखना हमेशा सुखद होता है. आपने एक शानदार फिल्म बनाई है, जो सभी के दिलों पर अमिट छाप छोड़ेगी. वहीं, गुलशन देवैया ने स्क्रीनिंग के बाद लिखा, “अनुमान लगाने के खेल का आनंद लें. मुझे इसका केवल एक छोटा सा हिस्सा ही सही मिला. #NEEYAT 7 जुलाई को सिनेमाघरों में.” उन्होंने पोस्ट में विद्या बालन, निर्देशक अनु मेनन और पूरी टीम को टैग किया.

विद्या बालन की फिल्में

विद्या बालन ने फिल्म बॉबी जासूस में भी जासूस की भूमिका निभाई थी. विद्या बालन ने फिल्म बॉबी जासूस में भी जासूस की भूमिका निभाई थी. एक्ट्रेस पिछली बार फिल्म ‘जलसा’ में नजर आई थी, जिसका डायरेक्शन सुरेश त्रिवेणी ने किया था. इसके पहले वो फिल्म ‘शेरनी’ में नजर आई थी. मूवी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म को मिला-जुला रिस्पांस मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें