11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karthikeya 2 Trailer: निखिल सिद्धार्थ- अनुपम खेर की फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज, VIDEO

निखिल सिद्धार्थ, अनुपम खेर स्टारर 'कार्तिकेय 2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज होने के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 13 अगस्त को सिनेमाघरों में दर्शक ये मूवी देख सकते है. ये फिल्म कार्तिकेय की सीक्वेल है.

Karthikeya 2 Hindi Trailer: निखिल सिद्धार्थ, अनुपम खेर, अनुपमा परमेश्वरन स्टारर ‘कार्तिकेय 2’ का ट्रेलर आज जारी हो गया है. ट्रेलर काफी दिलचस्प है जो आपको अपनी सीट से हिलने नहीं देगी. ये सुपरनैचुरल मिस्ट्री थ्रिलर 2014 में आई कार्तिकेय की सीक्वेल है. 2 मिनट के इस ट्रेलर में दमदार डायलॉग, जबरदस्त एक्शन दिख रहा है. इस फिल्म को चंदू मोंडेती ने लिखा और निर्देशित किया है. 13 अगस्त को सिनेमाघरों में ये फिल्म रिलीज होगी. बता दें कि ये एक तेलुगु भाषा की मूवी है और इसे 5 अन्य भाषाओं में डब किया गया है.

Karthikeya 2 Hindi Trailer: The trailer of Nikhil Siddharth, Anupam Kher, Anupama Parameswaran starrer ‘Karthikeya 2’ has been released today. The trailer is quite interesting which will not let you move from your seat. This supernatural mystery thriller is a sequel to 2014’s Karthikeya. Strong dialogue, tremendous action is seen in this 2-minute trailer. This film is written and directed by Chandu Mondeti. The film will be released in theaters on August 13. Let us tell you that this is a Telugu language movie and it has been dubbed in 5 other languages.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें