Adipurush: ओम राउत की फिल्म को अजय देवगन ने मारी लात, इस किरदार को करने से किया था इनकार

फिल्म आदिपुरुष लगातार चर्चा में है. फिल्म में लंकापति रावण का रोल सैफ अली खान ने निभाया है. हालांकि मेकर्स इस किरदार के लिए पहले किसी और एक्टर को लेना चाहते थे.

By Divya Keshri | June 23, 2023 1:22 PM
an image

Adipurush: ओम राउत निर्देशित फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को रिलीज हुए छह दिन हो चुके है. फिल्म विवादों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है. इसमें प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह और सैफ अली खान ने अहम भूमिका निभाई है. सैफ लंकापति रावण बने है, लेकिन क्या आप जानते है ये रोल सबसे पहले अजय देवगन को ऑफर हुआ था. अजय ने रावण बनने से मना कर दिया था.

आदिपुरुष में रावण का रोल इस एक्टर को हुआ था ऑफर

आदिपुरुष में रावण के किरदार में सैफ अली खान भले ही नजर आ रहे हो, लेकिन मेकर्स की पहली पसन्द अजय देवगन थे. dnaindia की रिपोर्ट के मुताबिक ओम राउत यह भूमिका सैफ को नहीं, बल्कि अजय को देना चाहते थे. निर्माताओं ने अभिनेता से संपर्क किया लेकिन उन्होंने रावण की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया. रिपोर्ट्स की मानें तो बिजी शेड्यूल के कारण अजय ने इस रोल को ना कहा.

आदिपुरुष का कलेक्शन

बता दें कि ओम राउत, अजय देवगन के साथ पहले फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ में काम कर चुके है. इस फिल्म में अजय के साथ उनकी पत्नी काजोल भी थी और ये मूवी सुपरहिट हुई थी. वहीं, आदिपुरुष के कलेक्शन की बात करें तो ओपनिंग डे पर फिल्म ने 86.75 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन इसने 65.25 करोड़, तीसरे दिन 69.10 करोड़, चौथे दिन 16 करोड़, पांचवे दिन 10.80 करोड़ का कलेक्शन किया. अब बुधवार को फिल्म ने महज 7.50 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद आदिपुरुष का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 255.30 करोड़ रुपये हो गया है.

जल्द आएगी दृश्यम 3

दृश्यम 2 साल 2022 की सबसे बड़ी मनी स्पिनर साबित हुई और अजय देवगन के लिए एक ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी. यह हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली थ्रिलर होने का रिकॉर्ड भी रखती है और अब, पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो दृश्यम 3 विकास के चरण में पहुंच गया है. बीते दिनों अभिषेक पाठक और उनके लेखकों की टीम ने दृश्यम 3 के लिए एक बुनियादी कोर प्लॉट को क्रैक किया है, जिसे सभी ने काफी ज्यादा पसंद किया. अब स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. दृश्यम 3 के 2024 में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है.

Exit mobile version