24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OMG एक्टर गोविंद नामदेव का खुलासा, बताया इस वजह से एक साधु ने उन्हें पीटा था

बॉलीवुड एक्टर गोविंद नामदेव ने अपने बचपन का किस्सा शेयर किया. एक्टप ने बताया, हमारा एक दोस्तों का ग्रुप था और रविवार को सागर में एक नदी के किनारे घूमने जाते थे. वहां पर एक झील था और हम उसका पानी पीते और खेलते थे.

अपने 32 साल के फिल्मी करियर में गोविंद नामदेव ने कई मूवीज में काम किया है. गोविंद हाल ही में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में नजर आए थे. उन्होंने कई ऐसे किरदार निभाए है, जिसे दर्शकों ने काफी पसन्द किया. इसमें बैंडिट क्वीन में ठाकुर, सरफरोश में वीरन से लेकर ओएमजी में सिद्धेश्वर महाराज शामिल है. उन्होंने अपने बचपन का किस्सा बताया है जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे.

गोविंद नामदेव ने शेयर किया किस्सा

गोविंद नामदेव ने हाल ही में एक किस्सा शेयर कर अपने फिल्म ओह माय गॉड के उस किरदार के बारे में बताया, जिसे उन्होंने निभाया था. एक्टर ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया, ओह माय गॉड में मैंने जो किरदार निभाया है- मैंने ऐसा व्यक्ति तब देखा था जब मैं 10-11 साल का था. हमारा एक दोस्तों का ग्रुप था और रविवार को सागर में एक नदी के किनारे घूमने जाते थे. वहां पर एक झील था और हम उसका पानी पीते और खेलते थे.

गोविंद नामदेव ने कही ये बात

गोविंद नामदेव ने आगे बताया, एक दिन एक साधु ने हमें डांटते हुए कहा, मैं इस पानी का उपयोग अपने शिवलिंग को स्नान कराने के लिए करता हूं. तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई इस पानी को गंदा करने की? उन्होंने हमें दोबारा ऐसा कभी नहीं करने के लिए कहा. लेकिन हम लोग नहीं माने. एक दिन में वहां पानी पी रहा था तो एक हाथ ने ने मेरी गर्दन पकड़ी और मुझे पीछे खींच लिया. उसके बाद उन्होंने मेरी छड़ी से पिटाई की. उसकी आंखें लाल थी और वह गुस्से से जल रहा था. मुझे वह गुस्सा याद आया और जब मुझे वह किरदार मिला तो मैंने तुरंत उसे उस बाबा से जोड़ दिया.

Also Read: Adipurush: भारत में इस दिन से शुरू होगी आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग,रणबीर कपूर ने खरीदे इतने हजार टिकट,जानिए वजह

गोविंद नामदेव की फिल्में

गोविंद नामदेव ने ‘बैंडिट क्वीन’, ‘विरासत’, ‘कच्चे धागे’, ‘शोला और शबनम’, ‘आंखें’, ‘सरफरोश’, ‘विरासत’, ‘वांटेड’, ‘सिंघम’, ‘राधे’, ‘भूल भुलैया 2’, आजम जैसी फिल्मों में काम किया है. उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो एक्टर वो लड़की है कहां, खूबसूरत पड़ोसन है. इसके अलावा वो वेब सीरीज छोटा यादव को लेकर उत्साहित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें