Orry: सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी के खाते में आई भंसाली की रोमांटिक फिल्म, दीपिका पादुकोण निभाएंगी खास किरदार
Orry: सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी जल्द ही संजय लीला भंसाली की नई रोमांटिक फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आ सकते हैं. साथ ही इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का भी खास रोल होगा. आइए बताते हैं सबकुछ.
Orry: बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक संजय लीला भासली इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लव एंड वॉर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म रियल लाइफ कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नजर आएंगे. वहीं, इनके साथ फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में हैं. अब इस रोमांटिक फिल्म में एक और शख्स का नाम जुड़ चूका है. यह और कोई नहीं, बल्कि सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी हैं. साथ ही इस फिल्म में दर्शकों को दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी.आइए आपको बताते हैं पूरी अपडेट.
सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी की एंट्री
लव एंड वॉर फिल्म को लेकर इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी भी इस फिल्म में नजर आएंगे. ओरी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. साथ ही उनकी फैन फॉलोइंग भी सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी है. अक्सर वह सेलेब्स के साथ अपने सिग्नेचर पोज में फोटो क्लिक कराते भी नजर आते हैं. अब जल्द ही वह भंसाली की फिल्म का हिस्सा बनेंगे.
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कैसा होगा ओरी का किरदार?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में ओरी एक समलैंगिक पात्र का किरदार निभा सकते हैं, जो आलिया भट्ट के करीबी दोस्त होंगे. वहीं, आलिया इस फिल्म में एक कैबरे डांसर के किरदार में होंगी. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी एक कैमियो रोल में नजर आएंगी. हालांकि, इस अपडेट पर मेकर्स के तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन अगर ये रिपोर्ट सच होती है तो दर्शकों को बहुत कुछ खास देखने को मिलने वाला है. मालूम हो कि दीपिका इससे पहले भी कई बार संजय लीला भंसाली के साथ काम कर चुकी हैं. इनमें ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
Also Read: Maidaan: बोनी कपूर ने अजय देगवन की फिल्म के फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- पता नहीं क्यों…