18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Oscars 2023: क्या ‘आरआरआर’ इतिहास रच पाएंगी? कार्यक्रम में राम चरण-जूनियर NTR, एस एस राजामौली रहेंगे मौजूद

भारत इस बार ऑस्कर के मंच पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगा. कार्यक्रम में 'नाटू नाटू' के संगीतकार एमएम कीरावनी और गायक राहुल सिप्लिगुंज-काल भैरव मंच पर प्रदर्शन के लिए मौजूद रहेंगे. इसके अलावा, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी समारोह में पुरस्कार प्रदान करती हुई नजर आएंगी.

फिल्म ‘आरआरआर’ के “नाटू नाटू” गाने को मूल गीत के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. जबकि “ऑल दैट ब्रीथ्स” बेस्ट फीचर डॉक्यूमेंट्री और “द एलिफेंट व्हिस्परर्स” बेस्ट लघु डॉक्यूमेंट्री श्रेणी में शामिल है. ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत में निर्मित फिल्म, वृत्तचित्र ने ऑस्कर में इतने नामांकन अर्जित किए हैं. प्रशंसकों को इनके साथ ऑस्कर के भारत आने की उम्मीद है.

ऑस्कर में शामिल होंगे राम चरण-राजामौली

भारत इस बार ऑस्कर के मंच पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगा. कार्यक्रम में ‘नाटू नाटू’ के संगीतकार एमएम कीरावनी और गायक राहुल सिप्लिगुंज-काल भैरव मंच पर प्रदर्शन के लिए मौजूद रहेंगे. इसके अलावा, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी समारोह में पुरस्कार प्रदान करती हुई नजर आएंगी. वहीं, “आरआरआर” के प्रमुख कलाकार राम चरण और जूनियर एनटीआर और निर्देशक एस एस राजामौली भी फिल्म की टीम का उत्साह वर्द्धन करने के लिए दर्शकों में मौजूद रहेंगे.

सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कही ये बात

‘‘ऑल दैड ब्रीथ्स’’ जहां शौनक सेन की बनाई डॉक्यूमेंट्री है, वहीं ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को कार्तिकी गोंसाल्विस ने बनाया है. दोनों ही वृत्तचित्र पर्यावरण के सामने मौजूद चुनौतियों और उसके प्रभाव पर आधारित हैं. फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने इस मौके पर कहा कि उम्मीद है कि अगला दशक भारत का होगा.”नाटू नाटू”, “ऑल दैट ब्रीथ्स” और “द एलिफेंट व्हिस्परर्स” की ऑस्कर संभावनाओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे आशा है कि हम जीतेंगे, और हम इस बार तीन ऑस्कर घर लाएंगे. यदि ऐसा नहीं होता है तो इसका मतलब है कि हम दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं और वे दरवाजे कहीं तो खुलेंगे.”

Also Read: Gadar 2 में अमरीश पुरी का कौन होगा रिप्लेसमेंट? तारा सिंह से टकराएगा ये खतरनाक विलेन, जानिए कौन है वो
नाटू नाटू को मिला नामांकन

यह भारत के लिए भी एक बड़ा क्षण है क्योंकि एसएस राजामौली की मैग्नम ओपस आरआरआर इस साल ऑस्कर की दौड़ में है. आरआरआर को सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी में नातू नातू के लिए ऑस्कर नामांकन मिला है. इस श्रेणी में अन्य नामांकितों में अप्लॉज़ (टेल इट लाइक अ वुमन), होल्ड माय हैंड (टॉप गन मेवरिक), लिफ्ट मी अप (ब्लैक पाथेर वाकांडा फॉरएवर) और दिस इज ए लाइफ (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स) शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें