OTT Release This Week: नहीं थमेगा OTT पर एंटरटेनमेंट का सिलसिला, स्ट्रीम होगी ये जबरदस्त फिल्में-सीरीज

OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्में-सीरीज का जलवा देखने को मिलेगा. इनमें द मेहता बॉयज से लेकर ऑस्कर नॉमिनेटेड अनुजा शामिल है.

By Sheetal Choubey | February 3, 2025 4:14 PM

OTT Release This Week: फरवरी महीने की शुरुआत काफी धमाकेदार होने वाली है. इस हफ्ते एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 5 फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर बवाल काटने आ रही है, जिसे देखकर आपका मूड चिल हो जाएगा. इनमें ऑस्कर नामांकित ‘अनुजा’ से लेकर बोमन ईरानी की ‘द मेहता बॉयज’ शामिल है. ऐसे में अगर आप भी इन्हें देखने के लिए बेकरार हैं तो आइए आपको बताते हैं पूरी लिस्ट.

द मेहता बॉयज

द मेहता बॉयज एक पिता और पुत्र की दिल को छू लेने वाली कहानी को दर्शाती है, जो एक 48 घंटे की यात्रा पर निकलते हैं. इस दौरान वह अपने तनावपूर्ण रिश्ते का सामना करते हैं. इस फिल्म में श्रेया चौधरी, बोमन ईरानी, पूजा सारूप, हर्ष सिंह और अविनाश तिवारी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए हैं. द मेहता बॉयज 7 जनवरी को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी

मिसेज

मिसेज की कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी शादी के बाद पूरी जिंदगी बदल जाती है. साथ ही इस फिल्म से हर गृहस्त जीवन जीने वाली महिला रिलेट कर सकती है. इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा, कंवलजीत सिंह, सिया महाजन और निशांत दहिया मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं. यह फिल्म 7 फरवरी को Zee5 पर रिलीज होगी.

अनुजा

ऑस्कर नॉमिनेटेड शार्ट फिल्म ‘अनुजा’ की कहानी अनुजा नाम की ही एक लड़की के जीवन पर केंद्रित है, जो एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करती है. उसके पास दो रास्ते आते हैं कि या तो वह बोर्डिंग स्कूल चले जाए या फैक्ट्री में काम करे. ऐसे में वह क्या करटी है और इससे उसकी बहन के जीवन पर क्या असर पड़ता है. आइए आपको बताते हैं. यह 5 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

बड़ा नाम करेंगे

बड़ा नाम करेंगे की कहानी एक जोड़ा, जिसकी अरेंज्ड मैरिज के इर्द-गिर्द घूमती है, जो turbulence का सामना करते हैं. इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में ऋतिक घनशानी, सचिन विद्रोही, राजेश तैलंग और ओम दुबे हैं. यह शो 7 फरवरी को SonyLIV पर स्ट्रीम होगी.

मद्रास्कारण

मद्रास्कारण एक तमिल फिल्म, जिसमें दो अज्ञात व्यक्तियों के बीच एक छोटी सी बहस को दर्शाती है, जो एक जीवन-परिवर्तक संघर्ष में बदल जाती है. इस फिल्म में शेन निगम, ऐश्वर्या दत्ता, गीता कैलासम, निहारिका कोनिडेला और कलैयारासन मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 7 फरवरी को Aha पर रिलीज होगी.

यह भी पढ़े: Grammy Awards 2025: भारतीय-अमेरिकी आर्टिस्ट चंद्रिका टंडन ने इस कैटेगरी में अवॉर्ड किया अपने नाम, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

Next Article

Exit mobile version