OTT Releases This Week: वेट्टैयान नहीं देख पाए, तो ना लें टेंशन, इस वीक 1 नहीं, पूरी 5 फिल्में-सीरीज होंगी ओटीटी पर रिलीज

OTT Releases This Week: इस हफ्ते ओटीटी की दुनिया में दर्शकों के लिए बहुत कुछ है. इस हफ्ते विजय 69, देवरा: भाग 1, द बकिंघम मर्डर्स ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

By Divya Keshri | November 8, 2024 11:28 AM

OTT Releases This Week: इस हफ्ते ऐसी मूवीज और वेब सीरीज रिलीज हो रही है, जिसे आप देखने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. इस वीक की बिंज लिस्ट में आपको रोमांटिक कॉमेडी, मर्डर मिस्ट्री से लेकर जासूसी सीरीज देखने को मिलेगी. इन फिल्मों और सीरीज को आप कब से और कौन से प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं, इसके बारे में बताते हैं.

किस ओटीटी पर सिटाडेल: हनी बनी हो रहा स्ट्रीम

वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु की वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी प्राइम वीडियो इंडिया पर स्ट्रीम हो रहा. राज और डीके द्वारा निर्देशित सीरीज में आपको जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. ये सीरीज प्रियंका चोपड़ा की सिटाडेल का प्रीक्वल है. इसमें वरुण और सामंथा दोनों जासूस के रोल में दिखे हैं.

नेटफ्लिक्स पर कब से स्ट्रीम होगी विजय 69

फिल्म विजय 69, 8 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. अनुपम खेर, मिहिर आहूजा, चंकी पांडे स्टारर फिल्म की कहानी काफी अलग है. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें एक 69 साल का व्यक्ति ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है. वह इस रेस को पूरा करना चाहता है.

देवरा: भाग 1 किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

एक्शन-ड्रामा देवरा नेटफ्लिक्स इंडिया पर 8 नवंबर से स्ट्रीम होने के लिए पूरा तरह से तैयार है. मूवी में जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूरी और सैफ अली खान है.

द बकिंघम मर्डर्स नेटफ्लिक्स पर किस दिन से होगी स्ट्रीम

हंसल मेहता की क्राइम थ्रिलर द बकिंघम मर्डर्स नेटफ्लिक्स पर 8 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म में करीना कपूर एक जासूस की भूमिका में है, जिसने अपना बेटा खोया है. उसे एक मिसिंग बॉय का केस मिलता है.

प्राइम वीडियो इंडिया पर किस दिन वेट्टैयान होगी रिलीज

तमिल एक्शन-ड्रामा वेट्टैयान में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन लीड़ रोल में है. फिल्म को आप 8 नवंबर से प्राइम वीडियो इंडिया पर देख सकते हैं. मूवी में राणा दग्गुबाती और फहाद फासिल भी है.

Also Read- Citadel: Honey Bunny Public Review: हनी-बनी की जोड़ी में छा गए वरुण और सामंथा, देखने से पहले जानें क्या कह रही पब्लिक

Next Article

Exit mobile version