OTT Releases: नेटफ्लिक्स की इन फिल्मों और वेब सीरीज के साथ संडे को बनाए फन डे, देखें पूरी लिस्ट
OTT Releases: रविवार आ गया है. इस रविवार को मजेदार बनाने के लिए हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों और वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख डालें. आइए बताते हैं आपको लिस्ट.
OTT Releases: फाइनली, वह दिन आ ही गया है जिसका इंतजार हर कोई पूरे हफ्ते करता है. यहां हम बात वीकेंड की कर रहे हैं, जिसके इंतजार में बच्चों से लेकर बड़ो तक में बेसब्री छाए रहती है. ऐसे में इस वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए आज हम आपको कुछ लेटेस्ट फिल्मों और वेब सीरीज के नाम बताएंगे, जिन्हें आप अपनी वीकेंड वॉच लिस्ट में ऐड कर सकते हैं. तो आइए बिना देर किए आपको लिस्ट बताते हैं.
जिगरा
वीकेंड के वॉच लिस्ट में सबसे पहला नाम आलिया भट्ट और वेदांग रैना की एक्शन थ्रिलर फिल्म जिगरा है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर इंजॉय कर सकते हैं. फिल्म की कहानी एक भाई बहन की ईद-गिर्द घूमती है, जिसमें बहन बनी आलिया भट्ट अपने भाई को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती है.
मिसमैच्ड सीजन 3
नेटफ्लिक्स की पसंदीदा वेब सीरीज में से एक मिसमैच्ड का सीजन 3 आ गया है. इस सीजन में दर्शकों को एक बार फिर डिंपल यानी प्राजक्ता कोली और ऋषि यानी रोहित सराफ की प्यारी सी केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. मालूम हो कि यह सीरीज संध्या मेनन की साल 2017 की बुक वन डिंपल मेट ऋषि पर आधारित है.
तंगलान
चियान विक्रम की तंगलान को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. फिल्म का निर्देशन पा. रंजीत ने किया है. फिल्म की कहानी कोलार गोल्ड माइंस के आदिवासियों और सोने की लालच में उन से काम करवाने वाले अंग्रेजो के इर्द-गिर्द घूमती है.
अमारन
शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की अमारन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. फिल्म की कहानी भारतीय सेवा के एक बहादुर ऑफिसर मेजर मुकुंद वरदराजन की सच्ची कहानी पर आधारित है.
कैंप क्रेशर
कैंप क्रेशर एक स्पैनिश कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी एक अकेली मां और उसके बेटे के स्कूल कैंपिंग यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म को भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Also Read: Pushpa 2 OTT Release: थियेटर के बाद इस ओटीटी पर भौकाल मचाएगा पुष्पा 2, अभी जान लें कहां होगी रिलीज