15.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काजोल संग इस पाकिस्तानी एक्टर ने शूट किया किसिंग सीन, बताया- उस दिन सेट पर अजय देवगन नहीं थे…

'द गुड वाइफ' में अली खान, काजोल के बॉयफ्रेंड का रोल निभा रहे है. नादिर अली के पॉडकास्ट में उन्होंने माना कि 90 के दशक से काजोल पर क्रश था और वो उनके बहुत बड़े फैन रहे है. सीरीज में एक किसिंग सीन था, जिसे लेकर उन्होंने बात की.

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल हाल ही में फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में नजर आई थी, जिसमें वो एक मां के किरदार में दिखी. फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पांस मिला, लेकिन हर बार की तरह एक्ट्रेस ने अपनी एक्ंटिग से सबको इम्प्रेस कर दिया. काजोल इन दिनों ‘द गुड वाइफ’ के हिंदी रीमेक को लेकर चर्चा में है. इसमें उनके साथ ब्रिटिश- पाकिस्तानी एक्टर अली खान काम कर रहे है. अली ने एक पॉडकास्ट में एक्ट्रेस संग किसिंग सीन शूट को लेकर बात की.

‘द गुड वाइफ’ में अली खान- काजोल

‘द गुड वाइफ’ में अली खान, काजोल के बॉयफ्रेंड का रोल निभा रहे है. नादिर अली के पॉडकास्ट में उन्होंने माना कि 90 के दशक से काजोल पर क्रश था और वो उनके बहुत बड़े फैन रहे है. सीरीज में एक किसिंग सीन था, जिसे लेकर उन्होंने बात की. एक्टर ने बताया, ये किस स्क्रिप्ट में था इसलिए उन्हें यह करना पड़ा. उन्होंने बताया कि ये सीन जिस दिन शूट हुआ, जिस दिन अजय देवगन सेट पर मौजूद नहीं थे.

कैसे शूट हुआ किसिंग सीन?

अली खान ने बताया, ये एक फ्रेंच किस था, जिसके बारे में मैंने और काजोल ने डिस्कस किया था कैसे इसे शूट करना है. निर्देशक ने ये सीन एक बन्द कमरे में शूट करने का फैसला लिया, ताकि दोनों एक्टर्स सहज हो सके. शूटिंग के दौरान कुछ ही लोग मौजूद थे. अली ने कहा, एक पैसे की शर्मिंदगी, या हिचकिचाना कुछ नहीं. इतने प्रोफेशनल तरीके से वो सूट हुआ है. और जब हमने शूट कर लिया, क्योंकि 3-4 बार हमने रिहर्स किया किस ना, इतनी परफेक्ट तरीके से शूट हुआ कि हमने शॉट दिया.

Also Read: काजोल की भाभी बनेंगी कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बीवी सुमोना चक्रवर्ती? शादी की खबरों पर एक्ट्रेस ने कही थी ये बात
‘द गुड वाइफ’ में होंगे ये एक्टर

अली खान ने बताया कि ये बिल्कुल प्रोफेशनल तरीके से हुआ. ‘द गुड वाइफ’ अजय देवगन के प्रोडक्शन तले बन रही है. बता दें कि काजोल के अलावा इसमें शीबा चड्ढा और कुब्रा सेत भी है. वहीं, अगर अजय देवगन की फिल्मों के बारे में बात करें तो वो जल्द ही फिल्म भोला में नजर आएंगे. उनकी पिछली फिल्म दृश्यम बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें