Pankaj Tripathi B’day : ‘डर की यही दिक्कत है, कभी भी खत्म हो सकता है…’, पढ़ें ‘कालीन भैया’ पंकज त्रिपाठी के ये दमदार डायलॉग
Happy Birthday Pankaj Tripathi : बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे है. पंकज त्रिपाठी ने साल 2004 में आई फिल्म 'रन' में एक छोटा सा रोल निभाकर अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक खास मुकाम बनाया. सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि वो सैक्रेड गेम्स, 'मिर्जापुर' वेब सीरीज के 'कालीन भैया' बनकर पंकज लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं. तो अगर आप भी पंकज त्रिपाठी के फैन हैं तो आपको बताते है उनके कुछ फेमस डायलॉग...
Happy Birthday Pankaj Tripathi : बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे है. पंकज त्रिपाठी ने साल 2004 में आई फिल्म ‘रन’ में एक छोटा सा रोल निभाकर अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक खास मुकाम बनाया. सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि वो सैक्रेड गेम्स, ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज के ‘कालीन भैया’ बनकर पंकज लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं. तो अगर आप भी पंकज त्रिपाठी के फैन हैं तो आपको बताते है उनके कुछ फेमस डायलॉग…
1. मिर्जापुर
डायलॉग: डर की यही दिक्कत है, कभी भी खत्म हो सकता है.
डायलॉग: हमारा नाम अखंडानंद त्रिपाठी है. जिस अखंडा से आप परिचित हैं, वो व्यापारी थे. और हम बाहुबली हैं.
डायलॉग: आप जिस शहर में नौकर बनके आए हैं हम मालिक हैं उस शहर के.
2. न्यूटन
डायलॉग: राजकुमार राव को गन देते हुए कहते हैं- ‘पकड़िए भारी है न, ये देश का भार है और हमारे कंधे पर है’.
Also Read: VIDEO : बिग बॉस फेम शहनाज गिल की ‘फ्लाइंग किस’ पर फिदा हुए फैन्स, बोले- बिजली गिराने…
3. मसान
डायलॉग: आप अकेले रहते हैं? पंकज त्रिपाठी: नहीं, हम पिता जी के साथ रहते हैं. पिता जी अकेले रहते हैं.
डायलॉग: यहां 28 ट्रेनें रुकती हैं और कितनी नहीं रुकतीं 64, मतलब यहां आना आसान है, यहां से जाना मुश्किल.
पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज मिर्जापुर की रिलीज को तीन साल हो चुके हैं. पहले कामयाब सीजन के बाद फैंस को बेसब्री से दूसरे सीजन का इंतजार हैं. हाल ही शो मेकर्स ने सीजन-2 के रिलीज डेट की घोषणा करते हुए एक वीडियो टीजर जारी किया गया था. इस सीरिज के अगले सीजन को 23 अक्तूबर को रिलीज किया जाएगा. शो में पंकज त्रिपाठी, अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया के किरदार में हैं, जबकि सीजन-2 में अली फजल यानी गुड्डू भैया बदले की आग में जल रहे हैं. शो में इसके अलावा दिव्येंदु शर्मा भी हैं, जिनके फूलचंद उर्फ मुन्ना त्रिपाठी की भूमिका ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है.
Posted By: Divya Keshri