16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OMG 2 को लेकर चल रहे विवाद पर पंकज त्रिपाठी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जो लिखा जा रहा है उस पर…

पंकज त्रिपाठी जल्द ही ओएमजी 2 में नजर आने वाले हैं. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. हालांकि कई जगह अक्षय कुमार की मूवी को लेकर विवाद भी चल रहा है. अब पंकज त्रिपाठी ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी जल्द ही अक्षय कुमार और यामी गौतम स्टारर फिल्म ओएमजी 2 में दिखाई देने वाले हैं. बीते दिनों फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया था, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. हालांकि कई लोगों ने इसका विरोध करना भी शुरू कर दिया. अब चल रहे विवाद को लेकर पंकज त्रिपाठी ने चुप्पी तोड़ी है. एक्टर ने दर्शकों से आग्रह किया है कि वे उनकी आगामी फिल्म ओह माई गॉड 2 के बारे में ‘जो लिखा जा रहा है’ उस पर विश्वास न करें.

पंकज त्रिपाठी ने ओएमजी 2 को लेकर कही ये बात

अक्षय कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म तब से ध्यान खींच रही है, जब रिपोर्टों में दावा किया गया कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने ओएमजी 2 को प्रमाणित करने से इनकार कर दिया है. कथित तौर पर रिलीज होने के बाद विवाद से बचने के लिए फिल्म को समीक्षा समिति के पास भेजा गया था. नई फिल्म अक्षय और परेश रावल की 2012 की फिल्म ओएमजी – ओह माय गॉड का सीक्वल है.

पंकज त्रिपाठी बोले- सच्चाई सामने आकर रहेगी

दरअसल पिछले हफ्ते, रिपोर्टों में दावा किया गया था कि सेंसर बोर्ड की पुनरीक्षण समिति यह सुनिश्चित करना चाहती है कि ओएमजी 2 के डायलॉग्स और सीन्स ‘कोई समस्या पैदा न करें’. अब पंकज त्रिपाठी ने जूम टीवी से कहा, “मैं बस इतना ही कहूंगा कि कृपया फिल्म के बारे में जो लिखा जा रहा है, उस पर विश्वास न करें. लोग बहुत कुछ बोल रहे हैं, लेकिन सच्चाई सामने आएगी, जब फिल्म रिलीज होगी.

दर्शक करेंगे फिल्म को लेकर फैसला

पंकज ने यह भी कहा कि यह एक मिथक है कि गंभीर फिल्में अधिक चुनौतीपूर्ण होती हैं. उन्होंने कहा, “एक हल्की-फुल्की कॉमेडी करना उतना ही कठिन है. कॉमेडी के साथ, एक अभिनेता को पता नहीं होता है कि दर्शक आखिरकार उस पर हंसेंगे या नहीं. शूटिंग के दौरान हमें यह सीन्स हंगामेदार लग सकता है, लेकिन दर्शक सहमत नहीं हो सकते हैं, उनकी राय हमारी राय से बिल्कुल अलग होगी और ये ही सच्चाई है.

आदिपुरुष को लेकर सीबीएफसी को झेलनी पड़ी थी कड़ी प्रतिक्रिया

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पिछले हफ्ते सीबीएफसी को ‘आदिपुरुष के डायलॉग्स को लेकर जिस तरह की प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा था, उसे वह दोहराना नहीं चाहता है.’ एक समीक्षा समिति किसी भी फिल्म को सर्टिफाई करने से पहले उसकी अच्छे से जांच करेगी, जिससे बाद में कोई भी दिक्कत न आये. बता दें कि आदिपुरुष पिछले महीने रिलीज हुई थी, और इसमें प्रभास ने राघव, कृति ने जानकी, सनी सिंह ने लक्ष्मण और सैफ अली खान ने लंकेश की भूमिका निभाई है. फिल्म को अपने डायलॉग्स, वेशभूषा और कार्टून जैसे ग्राफिक्स को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा था. बाद में फिल्म के मेकर्स ने कुछ डायलॉग्स में बदलाव कर इसका रिवाइज्ड वर्जन रिलीज किया था. आदिपुरुष संवाद लेखक मनोज मुंतशिर ने ट्रोल होने के बाद ‘बिना शर्त’ माफी मांगी थी.

ओएमजी 2 का धमाकेदार टीजर हुआ था रिलीज

ओएमजी 2 का धमाकेदार टीजर बीते दिनों जारी किया गया था. जिसके बाद फैंस फिल्म को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए थे. वीडियो की शुरुआत पंकज त्रिपाठी के भगवान के अस्तित्व पर सवाल उठाने के वर्णन से होती है. फिल्म अपने सीक्वल से अलग है, जहां परेश रावल नास्तिक थे, लेकिन यहां पंकज का किरदार भगवान में विश्वास रखने वाला है. फिल्म इसी पर है कि भगवान अपने भक्तों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है. ओएमजी में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाकर दर्शकों को प्रभावित करने वाले अक्षय कुमार ने अपकमिंग फिल्म में भगवान शिव के रूप में अपने लुक से सबका ध्यान खींचा है. टीजर के बैकग्राउंड में एक डायलॉग भी सुनाई देता है, ”ईश्वर है या नहीं इसका प्रमाण इंसान आस्तिक या नास्तिक होकर दे सकता है पर भगवान अपने बनाये हुए बंदे में कभी भेद नहीं करता.”

Also Read: OMG 2 Teaser: भगवान अपने बनाये हुए बंदों में कभी भेद नहीं करता… अक्षय कुमार की फिल्म का टीजर रिलीज

ओएमजी 2 के बारे में

अमित रासी द्वारा निर्देशित, ओह माय गॉड 2 में अक्षय को भगवान शिव से प्रेरित किरदार में दिखाया गया है, जबकि पंकज को शिव भक्त कांति शरण मुद्गल के रूप में देखा जाएगा. ओएमजी 2 में यामी गौतम भी एक वकील की भूमिका में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में अरुण गोविल और गोविंद नामदेव भी नजर आने वाले हैं. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ओह माई गॉड 2 बॉक्स ऑफिस पर एक और सीक्वल सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 के साथ टकराव के लिए तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें