Pankaj Udhas Last Rites: प्रतिष्ठित गजल गायक पंकज उधास अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका लंबी बीमारी से लड़ते हुए निधन हो गया. कई बॉलीवुड हस्तियों और राजनेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त की. सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनके गाये गजल को शेयर कर रहे हैं और उन्हें याद कर रहे हैं. बता दें कि उनके निधन की जानकारी उनके परिवार ने शेयर की थी. एक बयान में कहा, “बहुत भारी मन से, हम आपको लंबी बीमारी के कारण 26 फरवरी, 2024 को पद्मश्री पंकज उधार के दुखद निधन के बारे में सूचित करते हुए दुखी हैं.” अंतिम संस्कार आज यानी 27 फरवरी, मंगलवार दोपहर 3 से 5 बजे तक मुंबई के वर्ली स्थित हिंदू श्मशान में होगा.
पंकज उधास का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट हो रहा वायरल
गजल गायक पंकज उधास के निधन पर बॉलीवड शोक मना रहा है. इस बीच उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पोस्ट देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं. उनकी आखिरी इंस्टाग्राम और फेसबुक पोस्ट एक दिवाली की शुभकामना है, जिसे उन्होंने दिवाली 2023 पर शेयर किया था. उन्होंने दिवाली का पोस्ट लिख कर कैप्शन में लिखा, “रोशनी का त्योहार आपके लिए नई आशाएं और नए सपने लेकर आए. दिवाली की दिव्य रोशनी जगमगाती रहे. आपका जीवन और सभी अंधकार दूर हो जाएं. आपको समृद्ध और स्वस्थ दिवाली की शुभकामनाएं. रोशनी का त्योहार आपके लिए शांति और आनंद लाए. आपको मीठी दावतों और अच्छी यादों से भरी दिवाली की शुभकामनाएं.”
पंकज उधास का आखिरी वीडियो आया सामने
वहीं, पंकज उधास का एक वीडियो सामने आया है, जिसे बार-बार फैंस देख रहे हैं. ये वीडियो पिछले साल 2023 का है, जब सिंगर आखिरी बार मीडिया के सामने पोज दे रहे थे. इसमें वो मुस्कुराते हुए पैपराजी को मिलते दिखे थी. इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस वीडियो पर फैंस कमेंट कर उनके जाने का दुख बयां कर रहे हैं.
आज होगा पंकज उधास का अंतिम संस्कार
पंकज उधास का आज दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक मुंबई के वर्ली स्थित हिंदू श्मशान में अंतिम संस्कार होगा. ये जानकारी उनके परिवार ने फैंस संग शेयर की है. वहीं, उनके निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताते हुए कहा, ‘‘हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनके गायन से अनेक भाव व्यक्त होते थे और जिनकी गजलें सीधे आत्मा से बात करती थीं.’ वह भारतीय संगीत के प्रकाशस्तंभ थे, जिनकी धुन ने हर पीढ़ी के लोगों को मंत्रमुग्ध किया. मुझे उनके साथ हुई अपनी विभिन्न बातचीत याद हैं. उनके जाने से संगीत की दुनिया में एक ऐसा शून्य पैदा हुआ है, जिसे कभी भरा नहीं जा सकता. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.’
सिंगर के निधन पर सेलेब्स जता रहे दुख
पंकज उधास के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा, ‘‘पद्मश्री और अन्य पुरस्कारों से सम्मानित पंकज उधास जी ने संगीत को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं.’ वहीं, सोनू निगम ने सिंगर की मौत पर सबसे पहले रिएक्ट किया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मेरे बचपन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा आज खो गया है… श्री पंकज उधास जी, मैं आपको हमेशा याद करूंगा. यह जानकर मेरा दिल रोता है कि आप नहीं रहे. वहां होने के लिए आपका शुक्रिया… शांति.” इसके अलावा, रितेश देशमुख, माधुरी दीक्षित, शंकर महादेवन, ऋचा चड्ढा, अभिषेक बच्चन और कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया.
Also Read: Pankaj Udhas Passes Away: गजल गायक पंकज उधास का लंबी बीमारी के बाद निधन, बॉलीवुड सेलेब्स हुए शॉक्ड