Param Sundari: नार्थ मुंडे सिद्धार्थ संग इश्क लड़ाएंगी साउथ की ‘परम सुंदरी’ जाह्नवी कपूर, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Param Sundari: दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स एक नई रोमांटिक फिल्म 'परम सुंदरी' के साथ नार्थ और साउथ की लव स्टोरी से दर्शकों का दिल जितने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं.

By Sheetal Choubey | December 24, 2024 4:02 PM
an image

Param Sundari: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक फिल्म ‘परम सुंदरी’ अगले साल 2025 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स की इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा कर रहे हैं. इस फिल्म में पहली बार बड़े पर्दे पर जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा इश्क फरमाते नजर आएंगे. इस फिल्म में सिद्धार्थ एक नार्थ मुंडे का किरदार निभाएंगे. तो वहीं, जाह्नवी साउथ की के सुंदरी का रोल करेंगी. ऐसे में अगर आप इस जोड़ी को देखने के लिए बेकरार हैं, तो आइए आपको बताते हैं रिलीज डेट.

कब रिलीज होगी परम सुंदरी फिल्म?

जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘परम सुंदरी’ अगले साल 2025 में 25 जुलाई को रिलीज होगी. इस फिल्म की कहानी 2 स्टेट्स की लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमती है. मेकर्स का दावा है कि इस फिल्म की कहानी दर्शकों को बहुत पसंद आएगी.

कैसा है सिद्धार्थ-जाह्नवी का रोल?

परम सुंदरी’ फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा परम नाम का किरदार निभाते दिखाई देंगे, जो कि उत्तर भारत का रहने वाला है, तो वहीं जान्हवी कपूर सुंदरी नाम का किरदार निभाएंगी, जो दक्षिण भारत के रहने वाली है. अब इन दोनों की मुलाकात कैसे होती और फिर प्यार कैसे होता है, इसे देखें के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि, ऐसे स्टोरी लाइन पर पहले भी फिल्में बनी हैं, लेकिन अब दिनेश विजान और तुषार जलोटा इस कहानी को अलग ढंग से पेश करने का दावा कर रहे हैं.

मैडॉक फिल्म्स की फिल्में

मैडॉक फिल्म्स की इस साल कई बेहतरीन फिल्में रिलीज हुईं, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया. साथ ही इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई भी की. इनमें ‘स्त्री 2’, ‘मुंजया’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं.

यह भी पढ़े: Subedaar: बोले तो झकास है अनिल कपूर की फिल्म ‘सूबेदार’ का फर्स्ट लुक, फौजी बनकर जबरदस्त एक्शन अवतार में दिखे एक्टर

Exit mobile version