17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parveen Babi Birth Anniversary: इस वजह से ‘सिलसिला’ से हटा दिया गया था परवीन बाबी को, सालों बाद एक्टर रंजीत ने किया खुलासा

Parveen Babi Birth Anniversary: सिलसिला में जया बच्चन से पहले परवीन बाबी को कास्ट किया गया था, हालांकि बाद में परवीन को हटा दिया गया. इस बात का खुलासा अब जाकर हो रहा है.

Parveen Babi Birth Anniversary: दिग्गज एक्ट्रेस परवीन बाबी आज हमारे बची नहीं हैं, लेकिन फैंस उन्हें भूले नहीं है. उनका मुस्कुराता चेहरा और खूबसूरत हंसी, उनके चाहने वालों को आज भी याद है. आज परवीन बाबी की 70वीं बर्थ एनिवर्सरी है. सुबह से ही फैंस उनसे जुड़ी तसवीरें और किस्से सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें याद कर रहे हैं. 70 के दशक में एक्ट्रेस ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, जिसमें अकबर एंथोनी, सुहाग, शान, नमक हलाल जैसी मूवीज शामिल है. कहा जाता है कि 70-80 के दशक में वो सबसे ज्यादा फीस पाने वाली एक्ट्रेसेस में से एक थीं.


फिल्म सिलसिला में परवीन बाबी को किया गया था कास्ट
परवीन बाबी ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की थीं. उन्होंने धर्मेंद्र, शशि कपूर, अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गजों के साथ स्क्रीन शेयर किया था. लेकिन क्या आपको पता है कि साल 1981 में आई फिल्म सिलसिला के लिए उन्हें सिलेक्ट किया गया था. ये बात एक्टर रंजीत ने बताई. बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रेखा के अलावा जया बच्चन ने काम किया था. हालांकि जया ने मूवी में परवीन को रिप्लेस कर दिया था.


इस वजह से कटा परवीन बाबी का फिल्म से पत्ता
दरअसल, एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में एक्टर रंजीत ने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया, परवीन बाबी मेरी सबसे प्यारी दोस्त थी. वो एक खूबसूरत महिला थी. हमेशा मुस्कुराती रहती थी. एक बार वो काफी परेशान थी और रो रही थी. मैंने पूछा, क्या हुआ. हम लोग उस समय कश्मीर में थे. एक फिल्म बनी थी सिलसिला, इसमें परवीन को कास्ट किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें ये फिल्म छोड़ने को कहा गया था. सिर्फ एक विवाद को बढ़ाने के लिए रेखा-जया को फिल्म में लिया गया था. नहीं तो रेखा और परवीन मूवी में होती.

Ajay Devgn Birthday: जब अजय देवगन को मारने के लिए लोग पड़ गए थे पीछे, बेटे को बचाने के लिए पिता वीरू ने किया था ये काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें