Pathaan X Tiger का धमाकेदार टीजर आउट, जबरदस्त एक्शन करते दिखे शाहरुख और सलमान खान, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

Pathaan X Tiger: यशराज फिल्म ने शाहरुख खान और सलमान खान स्टारर पठान एक्स टाइगर का धमाकेदार टीजर जारी कर दिया है. वीडियो में दोनों सुपरस्टार्स को धमाकेदार एक्शन करते देखा जा सकता है.

By Ashish Lata | April 21, 2023 3:16 PM
an image

यशराज फिल्म की नवीनतम रिलीज पठान ने अपने धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस फिल्म ने अब तक की ब्लॉकबस्टर और सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर इतिहास रच दिया. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, पठान आदित्य चोपड़ा के महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा रही है और इसमें देश के सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने अभिनय किया था. इस फिल्म में बड़े पर्दे पर शाहरुख और सलमान खान का शानदार रीयूनियन भी देखा गया था. ऐसे में अब यशराज फिल्म्स ने पठान एक्स टाइगर का धमाकेदार टीजर जारी कर दिया है. साथ ही म्यूजिक भी रोंगटे खड़े कर देने वाला है. इसमें एसआरके और भाईजान जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं.

पठान एक्स टाइगर का नया वीडियो आया सामने

यशराज फिल्म्स की ओर से जारी किए गए वीडियो में हम देख सकते हैं कि सलमान खान और शाहरुख खान की जबरदस्त एंट्री होती है. जिसके बाद दोनों मिलकर दुश्मनों के छक्के छुड़ाते है. स्टार्स के एक्शन सीन्स को देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. यशराज ने वीडियो के साथ पठान के थीम सॉन्ग का भी अनावरण किया. विशाल-शेखर द्वारा रचित थीम गीत में शाहरुख और सलमान को पठान फिल्म के सबसे पसंदीदा दृश्यों में से एक दिखाया गया है.


पठान टाइगर को एक साथ देख फैंस हुए एक्साइटेड

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ”दुनिया में सलमान खान के सभी प्रशंसकों की ओर से हम इस फिल्म की सफलता की कामना करते हैं… जिस दृश्य ने थिएटर को स्टेडियम में बदल दिया, कोई भी टाइगर बीजीएम के स्तर का मुकाबला नहीं कर सकता”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”DAMM टाइगर की एंट्री अभी भी मेरे रोंगटे खड़े कर देती है… पठान बनाम टाइगर बॉक्स ऑफिस में 2000 करोड़ पार”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”कोई भी आए और जाए ये दोनों हमेशा रहेंगे… शाहरुख खान और सलमान खान को साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं”.

Also Read: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Review LIVE: सलमान खान की फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार, फैंस में क्रेज
वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के बारे में

YRF स्पाई यूनिवर्स भारत में स्पाई थ्रिलर फिल्मों का अपनी तरह का पहला सिनेमैटिक यूनिवर्स है. ब्रह्मांड में पहली फिल्म, “एक था टाइगर,” सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत 2012 में रिलीज हुई थी, इसके बाद 2017 में इसकी अगली कड़ी “टाइगर जिंदा है” थी. ब्रह्मांड में तीसरी फिल्म, “वॉर” 2012 में रिलीज हुई थी. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत हालिया रिलीज पठान (2023) स्पाई यूनिवर्स फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त है. स्पाई यूनिवर्स की सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर हैं और पठान अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है. वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स अब भारतीय सिनेमा के इतिहास के सबसे बड़े आईपी में से एक है. इस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म टाइगर 3 इस दिवाली रिलीज हो रही है.

Exit mobile version