यशराज की कास्टिंग डायरेक्टर पर पायल रोहतगी ने लगाए गंभीर आरोप, बताया- एक मीटिंग के लिए मांगे थे 5000 रुपये

Payal Rohtagi, yash raj films casting director shanoo sharma : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से ही नेपोटिजम को लेकर बहस जारी है. हर दिन इसमें नये खुलासे हो रहे है. अब अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) ने यशराज फिल्म्स और उनकी कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने इस बात का खुलासा एक वीडियो पोस्ट कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2020 2:35 PM

Payal Rohtagi, yash raj films casting director shanoo sharma : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से ही नेपोटिजम को लेकर बहस जारी है. हर दिन इसमें नये खुलासे हो रहे है. अब अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) ने यशराज फिल्म्स और उनकी कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने इस बात का खुलासा एक वीडियो पोस्ट कर दिया है.

अभिनेत्री पायल रोहतगी ने एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में पायल कह रही है कि, बहुत से लोग मुझे कह रहे थे कि मैं अपना कोई पर्सनल अनुभव बताऊं, तो मैं आपको एक खास घटना के बारे में बताती हूं. शानू शर्मा, जिसका नाम उस लिस्ट में शामिल जिनसे मुंबई पुलिस पूछताछ कर रही है. यह यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर हैं. जब मैं छोटे बजट की फिल्मों से बड़े बजट की फिल्मों में जाने का प्रयास कर रही थीं, तब शानू शर्मा ने मुझसे मिलने से मना कर दिया था.’

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1279295177274859526

उन्होंने आगे बताया, मना करने के बाद जब मैंने बहुत अनुरोध और कोशिश की तो उन्होंने मुझसे एक मुलाकत के पांच हजार रूपये मांगे थे. जब यह कास्टिंग एजेंट उन लोगों के साथ ऐसा कर सकते हैं जिन्होंने थोड़ा-बहुत काम किया होता है इंडस्ट्री के अंदर तो ये नए लोगों के साथ क्या करते होंगे.’

पायल रोहतगी ने वीडियो शेयर कर लिखा, राम-राम जी. मैं आपको बताना चाहती हूं कि कैसे यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने मुझे से 5000 रुपये मांगे थे मिलने के लिए. मुलाकात में मैं अपना पोर्टफोलियो उनके साथ शेयर करना चाहती थी. सोचिए नए लोगों के साथ तो ये क्या करते होंगे. पायल ने हैशटैग बॉलीवुड माफिया का भी इस्तेमाल किया है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में यशराज फिल्म की कास्टिंग निर्देशक शानू शर्मा से भी पूछताछ हुई थी.

Also Read: TMKOC : ‘बबीता जी’ ब्लैक गाउन में दिखीं बेहद हॉट, फैंस बोले- अगर जेठालाल…

इससे पहले पायल ने यशराज पर सीधा आरोप लगाते हुए ये कहा था कि ‘जब छोटे शहरों से लोग आते हैं तो सारी एजेंसीज आपसे संपर्क करती है. ये सारी एजेंसीज आउट साइडर्स को पकड़ती है और उसे बुली करती है, इनके नाम पर पैसा लेती है. वहीं हम सुशांत की बात करें तो उनके साथ भी यश राज फिल्मस ने कुछ ऐसा ही किया, जिसके मालिक आदित्य चोपड़ा हैं.

Posted By: Divya keshri

Next Article

Exit mobile version