19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Phone Bhoot: कैटरीना कैफ के हैलोवीन लुक के लिए विक्की कौशल ने किया कुछ ऐसा, एक्ट्रेस बोली- जब पति…

फिल्म फोन भूत के मेकर्स ने हैलोवीन पार्टी रखी, जिसमें कैटरीना कैफ काफी हटकर दिखी. कैट का अंदाज और लुक देखकर हर किसी ने उनकी तारीफ की. अब उन्होंने इस फोटोशूट का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें विक्की कौशल नजर आ रहे है.

Phone Bhoot Halloween party: कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर अपनी आगामी हॉरर कॉमेडी फिल्म फोन भूत (Phone Bhoot) के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए है. फिल्म 4 नवंबर शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म रिलीज से पहसे मेकर्स ने कास्ट और क्रू मेंबर्स के लिए हैलोवीन पार्टी रखी. इसमें कैट ने महफिल लूट ली. उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके पति विक्की कौशल उनके साथ दिख रहे है.

कैटरीना कैफ के लिए डायरेक्टर बने विक्की

हैलोवीन पार्टी के लिए कैटरीना कैफ ने अपने आउटफिट से इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया. कैटरीना ने पार्टी के लिए डीसी कॉमिक्स के कैरेक्टर हार्ले क्विन के लुक को अपनाया. कैट ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें एक्टर और उनके पति विक्की कौशल उन्हें निर्देश देते नजर आए. वीडियो में एक्ट्रेस फोटोशूट कराती दिख रही है और विक्की उन्हें पोज देने का तरीका बताते दिखे.

यूजर्स बोले- उफ सो क्यूट

कैटरीना कैफ ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, जब पति निर्देशक बन गए. वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर विक्की को बेस्ट पति बता रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, उफ सो क्यूट. एक और यूजर ने लिखा, ये कपल हर बार दिल ले जाते है. एक यूजर ने लिखा, विक्की और कैटरीना साथ में अच्छे लगते है. एक यूजर ने लिखा, विक्की, कैट का बहुत ध्यान रखते है.

ईशान खट्टर का लुक

वहीं, हैलोवीन पार्टी में ईशान खट्टर ने चार्ली एंड द चॉकलेट फैक्ट्री के पॉपुलर कैरेक्टर विली वोंका का गेटअप लिया. उन्होंने अपनी तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इसमें वो बिल्कुल पहचान में नहीं आ रहे है. फोटोज पर कमेंट करते हुए जोया अख्तर ने लिखा, आप अमेजिंग लग रहे. वाणी कपूर ने लिखा, सो कूल, विक्की कौशल ने लिखा, खट्टर-नाक.

https://www.instagram.com/p/CkYY-YfJ4mc/

सिद्धांत चतुर्वेदी ने सुपरहीरो शक्तिमान का लुक अपनाया और वो इस लुक में छा गए. फोन बूथ के बारें में बात करें तो गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित मूवी में कैट एक भूतनी रागिनी के रोल में है. जबकि ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी घोस्ट-बस्टर्स का रोल निभा रहे है. इसमें जैकी श्रॉफ और शीबा चड्ढा भी है.

Also Read: Katrina Kaif: साड़ी के साथ शूज पहने नजर आई कैटरीना कैफ, Phone Bhoot एक्ट्रेस दिखी बेहद कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें