प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश के लोगों से कोरोना वायरस (Coronavirus) से फैल रहे संक्रमण की गंभीरता को समझने और घरों में रहने की अपील करते हुए मंगलवार आधी रात से अगले 21 दिन तक देशभर में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. 8 बजे पीएम ने इस बात की घोषणा की और रात 12 बजे से लागू हो गया. पीएम के ऐलान के बाद घबराये लोगों की भीड़ दुकानों पर नजर आईं. हालांकि आमजन से लेकर सेलेब्स तक सभी ने पीएम मोदी के फैसले का स्वागत किया. लेकिन फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इस पर भी तंज कस ही दिया.
अनुराग कश्यप ने इशारों इशारों में पीएम की बातों पर आपत्ति जता ही दी. उन्होंने ट्वीट किया,’ 8 बजे रात के बजाए सुबह आठ बजे बोल देते. चार बजे भी बोल देते तो इंतज़ाम कर लेते. हमेशा आठ बजे ही बोलते हैं और समय देते हैं चार घंटे का. उनका क्या जो पैदल घर को निकले हैं शहर छोड़ के , क्योंकि बस या ट्रेन नहीं चल रही ? अब कहें तो कहें क्या. ठीक है प्रभु.’
8 बजे रात के बजाए सुबह आठ बजे बोल देते । चार बजे भी बोल देते तो इंतज़ाम कर लेते । हमेशा आठ बजे ही बोलते हैं और समय देते हैं चार घंटे का । उनका क्या जो पैदल घर को निकले हैं शहर छोड़ के , क्योंकि बस या ट्रेन नहीं चल रही ? अब कहें तो कहें क्या । ठीक है प्रभु।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) March 24, 2020
अब अनुराग के इस ट्वीट पर लगातार फैंस रियेक्ट कर रहे हैं और उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- लॉकडाउन तो 23 तारीख से ही लगा है, कोई बिना वजह पैदल शहर से बाहर क्यों निकलेगा, वो भी इतना दूर की 4 घण्टे के अंदर वो घर वापस ना आ सके, इतना दूर बिना वज़ह तो कोई पागल ही निकलेगा.’
एक और यूजर ने ट्वीट किया,’ जो घर से निकल रहे हो प्रधानमंत्री का संबोधन उन्हीं लोगों के लिए है और जो घर में बैठकर लोगों को भड़का रहे हैं उनसे भारत वासियों को सावधान रहना चाहिए.’ एक यूजर ने लिखा,’ फिल्म स्टार, डायरेक्टर , राजनेता और क्रिकेटर सभी लोग वो गरीबों की मदद करें और ना हो सकें तो घर में चुपचाप बैठे Angry face हर बात पर राजनीति अच्छी नहीं है समझे…’
एक यूजर ने लिखा,’ कौन पैदल निकला है… किसकी चिंता है, बहाने बाज़ी छोड़ो, सीधा सीधा बोलो तुम्हें, मोदी के हर फ़ैसले में त्रुटि ढूंढना है.एक ओर, देश महामारी से गुजर रही है, तुमको राजनीति की पड़ी है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ अनुराग कश्यप , क्या संजीदगी नाम कि कोई चीज है या नहीं तुम्हारे पास, बस मोदी का विरोध करना है तो कर दिया ट्वीट, परेशान होंगे, लेकिन महामारी से बचना आज कि सबसे बड़ी प्राथमिकता है राजनीति मत करो, अपने दिल का मेल 21 दिनों तक दिल में ही रखो.’
बता दें कि बॉलीवुड के तकरीबन सभी सितारों ने मोदी के फैसले का अच्छा कदम बताया है. वे सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने लिखा- “हाथ हैं जोड़ते विनम्रता से आज हम , सुनें आदेश प्रधान का , सदा तुम और हम ; ये बंदिश जो लगी है , जीवदायी बनेगी , 21 दिनों का संकल्प निश्चित Corona दफ़नाएगी.’
गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के फैलने और भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने के बीच एक सप्ताह के भीतर राष्ट्र के नाम अपने दूसरे संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमें कोरोना वायरस के फैसले की श्रृंखला को तोड़ना है. आज के फैसले के तहत तीन सप्ताह के देशव्यापी लॉकडाउन ने आपके घर के दरवाजे पर एक लक्ष्मण रेखा खींच दी है और आपको समझना है कि आपका घर से निकलने वाला एक कदम कोरोना को घर में ला सकता है.