Loading election data...

राहत इंदौरी को प्रभात खबर की श्रद्धांजलि, जश्न ए ईद कार्यक्रम में कुछ ऐसे बांधा था समां

मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन हो गया. इंदौर के अरविंदो अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। राहत का भोपाल से गहरा नाता था. उनके चाहने वालों के हाथ दुआओं में उठे और मकबूल शायर राहत इंदौरी ने चाहने वालों की आंखों में आंसू छोड़ अलविदा कह दिया. राहत इंदौरी को पहले से भी कई तरह की बीमारी थी. उन्होंने शुगर और हार्ट की भी दिक्कत थी. आपको बता दें राहत इंदौरी पहली बार 3 मार्च 2015 को प्रभात खबर के मंच पर मुनव्वर राणा के साथ मारवाड़ी कॉलेज ऑडिटोरियम में शिरकत की थी. इसके अलावा 30 जून, 2017 को प्रभात खबर,गया के जश्न ए ईद कार्यक्रम में राहत इंदौरी साहब आये थे. जब भी राहत इंदौरी की महफिल सजती, लोग बड़े चाव से उन्हें सुनने आते थे. 2017 में राहत इंदौरी के साथ डॉ कुमार विश्वास और वसीम बरेलवी ने महफिल सजाई थी. आज राहत इंदौरी हमारे बीच नहीं रहे, प्रभात खबर तस्वीरों के जरीए उन्हें श्रद्धांजली अर्पित कर रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2020 9:20 PM
undefined
राहत इंदौरी को प्रभात खबर की श्रद्धांजलि, जश्न ए ईद कार्यक्रम में कुछ ऐसे बांधा था समां 8
राहत इंदौरी को प्रभात खबर की श्रद्धांजलि, जश्न ए ईद कार्यक्रम में कुछ ऐसे बांधा था समां 9
राहत इंदौरी को प्रभात खबर की श्रद्धांजलि, जश्न ए ईद कार्यक्रम में कुछ ऐसे बांधा था समां 10
राहत इंदौरी को प्रभात खबर की श्रद्धांजलि, जश्न ए ईद कार्यक्रम में कुछ ऐसे बांधा था समां 11
राहत इंदौरी को प्रभात खबर की श्रद्धांजलि, जश्न ए ईद कार्यक्रम में कुछ ऐसे बांधा था समां 12
राहत इंदौरी को प्रभात खबर की श्रद्धांजलि, जश्न ए ईद कार्यक्रम में कुछ ऐसे बांधा था समां 13
राहत इंदौरी को प्रभात खबर की श्रद्धांजलि, जश्न ए ईद कार्यक्रम में कुछ ऐसे बांधा था समां 14

Next Article

Exit mobile version