Ram Mandir: क्या प्रभास ने सच में अयोध्या राम मंदिर के लिए दिए हैं 50 करोड़? जानिए वायरल खबर के पीछे की सच्चाई
मशहूर सुपरस्टार प्रभास के बारे में एक राजनीतिज्ञ ने हाल ही में ये जानकारी दी है कि उन्होंने अयोध्या राम मंदिर के लिए 50 करोड़ रुपए दिए हैं. लेकिन इस बात के पीछे कितनी सच्चाई है इस बात का एक्टर की टीम की ओर से किया गया है.
बीते कुछ दिनों से ये खबरें आ रही हैं कि प्रभास ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपए दान में दिए हैं. ये पैसे प्राण प्रतिष्ठा में परोसे जा रहे भोजन पर खर्च किए जाएंगे. अब प्रभास की टीम ने इस वायरल सच का खुलासा किया है.
प्रभास की टीम ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान एमएलए के दावों को झूठा बताया और कहा कि ये न्यूज बिलकुल फेक है. उन्होंने आगे ये भी बताया कि प्रभास ने न तो मंदिर के लिए कोई बड़ी राशि दी है न ही भोजन का कोई प्रबंध किया है.
दरअसल आंध्र प्रदेश के एक विधायक चिरला जागिरेड्डी ने एक कार्यक्रम के दौरान ये दावा किया था की सुपरस्टार प्रभास ने राम मंदिर के लिए अपना कदम आगे बढ़ाया है.
चिरला जागिरेड्डी ने आगे ये भी कहा कि ” जो लोग पैसे कमाकर उस पैसे का दान करते हैं वैसे लोग महान होते हैं, प्रभास एक ऐसे इंसान हैं जो अयोध्या राम मंदिर के लिए पैसे दान करने के लिए आगे आए हैं. वो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले लोगों के लिए भोजन का प्रबंध कर रहे हैं”.
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित साउथ कलाकारों की बात करें तो रजनीकांत, चिरंजीवी, राम चरण और धनुष जैसे बड़े अभिनेताओं को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने का आमंत्रण मिल चुका है.
सुपरस्टार प्रभास को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया गया है या नहीं इस बात की कोई भी ठोस जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.
अयोध्या राम मंदिर की प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है, जिसके बाद 23 जनवरी से राम मंदिर के द्वार आम जनता के लिए खोल दिए जाएंगे.
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में बॉलीवुड से अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा समेत कई बड़े दिग्गज शामिल होंगे.
Also Read: Salaar OTT Release Date: अभी तक नहीं देखी है प्रभास की सालार, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट-टाइमप्रभास की हालिया रिलीज सालार पार्ट 1: सीजफायर में उन्होंने पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू और श्रिया रेड्डी के साथ स्क्रीन साझा की. प्रशांत नील निर्देशित फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.