Adipurush फिल्म में प्रभास ने निभाया डबल रोल, नहीं कर पा रहे यकीन तो अभी देखें ये फोटो
भारत और विदेशों में फिल्म आदिपुरुष का प्रीमियर शुरू हो चुका है. सिनेमाघरों मे कैसे क्रेज है, इसकी तसवीरें लगातार ट्विटर पर यूजर्स शेयर कर रहे है. वहीं, एक तसवीर पर फैंस का ध्यान अटक गया.
Adipurush: तेलुगु सुपरस्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म आदिपुरुष फाइनली दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. सुबह से ही प्रभास के फैंस सिनेमाघरों के बाहर जमा हो गए है और जश्न मना रहे है. ट्विटर पर थियेटर के अन्दर से उनके चाहने वाले तसवीरें शेयर कर रहे है. प्रभास के प्रशंसक एक सीन की चर्चा कर रहे है और इसकी तसवीर पोस्ट कर रहे है. चलिए आपको बताते है क्या खास है इस तसवीर में.
फिल्म आदिपुरुष में प्रभास का डबल रोल
दरअसल, भारत और विदेशों में फिल्म आदिपुरुष का प्रीमियर शुरू हो चुका है. सिनेमाघरों मे कैसे क्रेज है, इसकी तसवीरें लगातार ट्विटर पर यूजर्स शेयर कर रहे है. एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो श्री राम के “पिता” का किरदार में नजर आ रहे है. इसे प्रभास ने आदिपुरुष में निभाया है. राजा दशरथ और भगवान राम का किरदार उन्होंने खुद निभाया है. तो दर्शकों को एक फिल्म में प्रभास के दो अलग किरदार देखने को मिल रहे है.
The pic which is circulating is the character of Sri Ram's " Father" played by #Prabhas himself #Adipurush 🤩❤️ pic.twitter.com/yOdjPC4XJT
— Always Prabhas™ (@AlwaysPrabhass) June 15, 2023
आदिपुरुष की कहानी
आदिपुरुष भगवान राम की कहानी है, जिनकी पत्नी सीता का दुष्ट रावण ने अपहरण कर लिया था. उसने वानर सेना की मदद ली और उसे अपने साथ वापस अयोध्या ले आया. ओम राउत के निर्देशन में बनी ये मूवी दुनियाभर के सिनेमाघरों में धूम मचा दी है. इसमें प्रभास ने भगवान राम, कृति सेनन ने सीता, सनी सिंह ने लक्ष्मण और सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई है.
Also Read: Adipurush Review: रिलीज हुई प्रभास-कृति की ‘आदिपुरुष’, देखने से पहले जानें कैसी है फिल्म,ऐसा है पब्लिक रिएक्शन
आदिपुरुष का रिव्यू
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, आदिपुरुष शानदार फिल्म. प्रभास का अभिनय शानदार. अन्य कास्टिंग अच्छी तरह से किए गए है. गाने बड़े प्लस हैं. वीएफएक्स अच्छा नहीं है, इस फिल्म को एक बेहतर वीएफएक्स की जरूरत है. कुल मिलाकर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म. ट्विटर यूजर वेंकी रिव्यूज ने लिखा, आदिपुरुष कुल मिलाकर रामायणम की एक रीटेलिंग है, जिसमें पहला हाफ आशाजनक था, लेकिन दूसरे हाफ में सपाट हो जाता है और अंत में थकाऊ हो जाता है! एक यूजर ने लिखा, शानदार दूसरा हाफ. प्रभास और कृति का शानदार प्रदर्शन. सैफ रावण के रूप में भयानक हैं, वह क्रूर हैं और कोई भी इस भूमिका को पूरा नहीं कर सकता है.