क्या सच में प्रभास करने जा रहे शादी? इस ट्वीट से सोशल मीडिया पर मचा हंगामा, राम चरण ने बताया कौन है लड़की

साउथ एक्टर प्रभास इन दिनों प्नी अपकमिंग फिल्म राजा साब को लेकर सुर्खियों में है. इस बीच उनकी शादी की खबरें सोशल मीडिया पर चलने लगी. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के एक ट्वीट के बाद ऐसी चर्चा हो रही है.

By Divya Keshri | January 11, 2025 11:51 AM

फिल्म बाहुबली फेम एक्टर प्रभास पिछली बार कल्कि 2898 एडी में नजर आए थे. फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखे थे. इस समय एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा हो रही है 45 वर्षीय प्रभास जल्द ही घर बसाने जा रहे हैं. ये चर्चा ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के एक ट्वीट के बाद से होने लगी.

क्या सच में साउथ स्टार प्रभास कर रहे शादी?

दरसअल, राम चरण अपनी फिल्म गेम चेंजर के प्रमोशन के लिए NBK सीजन 4 में गए थे. आंध्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, राम चरण ने इस शो के होस्ट नंदमुरी बालकृष्ण से बात करते हुए प्रभास की शादी का संकेत दिया. राम चरण ने बताया कि प्रभास आंध्र प्रदेश के गणपवरम की एक लड़की करने वाले हैं. इतना ही नहीं, ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने एक ट्वीट किया है, जिसमें सिर्फ प्रभास लिखा हुआ है. उसके साथ उन्होंने एक घर और क्रिश्चियन दुल्हन का इमोजी भी शेयर किया है. ये ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा.

यूजर्स ने पूछा- लड़की कौन है?

मनोबाला विजयबालन के कमेंट पर यूजर्स खूब सारे कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, मुझे नहीं लगता कि यह शादी के बारे में है. एक यूजर ने लिखा, प्रभास वेडिंग सीन शूट कर रहे हैं और ये इसके बारे में ही होगा. एक यूजर ने लिखा, अच्छा क्या प्रभास शादी कर रहे हैं? एक यूजर ने लिखा, यह कोई प्रमोशनल कंटेंट हो सकता है. एक यूजर ने लिखा, दुल्हन कौन है. एक यूजर ने लिखा, क्या ये कंफर्म हो गया. कई यूजर्स ने तो प्रभास को शादी की बधाई भी दे दी.

प्रभास इस फिल्म में आएंगे नजर

प्रभास की अपकमिंग फिल्म द राजा साब में नजर आएंगे. इस फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार, निधि अग्रवाल भी नजर आने वाले हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में आएगी और इसका बजट करीब 250 करोड़ रुपये है.

Next Article

Exit mobile version