Prachi Desai Birthday: 17 साल की उम्र में इस टीवी सीरियल से रखा एक्टिंग की दुनिया में कदम, ऐसे बनी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस
Prachi Desai Birthday: टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक की मशहूर एक्ट्रेस प्राची देसाई किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं. आज उनका 36वां जन्मदिन है.
Prachi Desai Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई का नाम इंडस्ट्री की जानी-मानी और खुसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. वह कई बड़ी फिल्मों जैसे बोल बच्चन, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में नजर आ चुकी हैं. आज हम उनके बारे में इतनी बात उनके 36वें जन्मदिन पर कर रहे हैं. 12 सितंबर 1988 को गुजरात के सूरत में जन्मी प्राची देसाई को आज शायद ही कोई नहीं जानता होगा. ऐसे में आज उनके बर्थडे स्पेशल पर हम उनके बारे में कई रोचक किस्सों के बारे में बताएंगे.
प्राची देसाई के बारे में
प्राची देसाई ने अपनी स्कूली पढ़ाई पंचगनी के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट से की है. उनका बचपन से एक्टिंग की तरफ रुझान ज्यादा था. यही वजह है कि इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए प्राची ने बचपन से अपने करियर पर फोकस रखा था.
प्राची देसाई के टीवी सीरियल्स और शो
प्राची देसाई ने अपना एक्टिंग डेब्यू सिल्वर स्क्रीन से नहीं बल्कि छोटे परदे यानी टीवी सीरियल्स से किया था. दरअसल, प्राची जब महज 17 साल की थीं, तब उन्होंने अपने पहले सीरियल ‘कसम से’ में नजर आईं. एक्ट्रेस की खुबसूरती और एक्टिंग से वह लोगों में चाह गईं. यह सीरियल तीन साल तक चला. तीन साल बाद एक्ट्रेस की डिमांड इतनी अधिक बढ़ गई थी कि उनके पास कई ऑफर्स आए. और ऐसे वह अपने पहले सीरियल से काफी मशहूर हो गई थीं. टीवी सीरियल ही नहीं, एक्ट्रेस डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 2’ में भी नजर आ चुकी हैं. बता दें कि दर्शकों का दिल जीतने वाली ये एक्ट्रेस इस शो की भी विजेता बनी थीं. इसके बाद वह कुछ पल के लिए स्टारप्लस के टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में भी नजर आई थीं.
प्राची देसाई बॉलीवुड डेब्यू
प्राची देसाई ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 2008 में आई फिल्म ‘रॉक ऑन’ से किया था. आपको बता दें कि इस फिल्म का ऑफर एक्ट्रेस को अपने पहले टीवी सीरियल के दौरान ही मिला था. जिसमें काम करने के बाद एक्ट्रेस टीवी का ही नहीं बल्कि बॉलीवुड का जाना माना चेहरा बन गई थीं.
प्राची देसाई की फिल्में
प्राची देसाई ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. उनके फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस लाइफ पार्टनर, तेरी मेरी कहानी, रॉक ऑन 2, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, कार्बन, अजहर, पुलिसगीरी, फॉरेंसिक और आई मी और मैं जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.