अयोध्या में आश्रम की शूटिंग के दौरान आखिर क्या देख, वहां के स्थानीय निवासी को लगा सच! निर्देशक प्रकाश झा ने कही ये बात

Ashram Web Series : राजनीति और सामाजिक मुद्दों को सिल्वर स्क्रीन पर बड़ी ही निडरता और सकुशलता से उतारने वाले राष्ट्रीय पुरष्कार विजेता निर्देशक प्रकाश झा (Prakash Jha) की आनेवाली वेबसीरिज आश्रम (Ashram Web Series) से अंधविश्वास, आस्था के नाम पर मासूमो की भावनाओं का हनन करनेवाले कुछ गुरु, जो खुद को भगवान का दर्जा देते हैं, धर्म के इन्हीं अनुयायियों के चेहरे को बेनकाब करने की, एक काल्पनिक कहानी के जरिये, बड़े पर्दे पर उजागर करने की कोशिश कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2020 1:02 PM

Ashram Web Series : राजनीति और सामाजिक मुद्दों को सिल्वर स्क्रीन पर बड़ी ही निडरता और सकुशलता से उतारने वाले राष्ट्रीय पुरष्कार विजेता निर्देशक प्रकाश झा (Prakash Jha) की आनेवाली वेबसीरिज आश्रम (Ashram Web Series) से अंधविश्वास, आस्था के नाम पर मासूमो की भावनाओं का हनन करनेवाले कुछ गुरु, जो खुद को भगवान का दर्जा देते हैं, धर्म के इन्हीं अनुयायियों के चेहरे को बेनकाब करने की, एक काल्पनिक कहानी के जरिये, बड़े पर्दे पर उजागर करने की कोशिश कर रहे हैं.

वेबसीरिज की अधिकांश शूटिंग रामनगरी अयोध्या में हुई हैं, आश्रम के एक- एक दृश्य को सच्चाई का रूप देंने में प्रकाश झा ने कोई कमी नही छोड़ी हैं. आपको बता दें कि अयोध्या में एक महत्वपूर्ण राजनीति रैली शूट होनी थी, जिसके लिए डायरेक्टर प्रकाश झा ने 1 हजार लोगों की भीड़ को बहुत ही कुशग्रता से नियंत्रित किया. रैली में शामिल हुए जो 1000 लोग हैं वो खुद कलाकार हैं, जिन्हें शहरों से चुना गया और रिहर्सल भी कराई गई हैं. इतनी बड़ी यूनिट के साथ हर परिस्थिति को ध्यान में रख कर, उसे बारीकी से संभालना ,प्रकाश झा के लिए पहली बार का अनुभव नही हैं, इसके पहले भी वो भोपाल में राजनीति फ़िल्म की शूटिंग के दौरान 8000 लोगो की भीड़ को संभाल चुके हैं.

Also Read: TMKOC : असल जिंदगी में बेहद बोल्ड हैं रीटा रिपोर्टर, शो के सेट पर शुरू हुई थी लवस्टोरी, देखिए एक्ट्रेस की ग्लैमरस तसवीरें

इस खबर पर पुष्टि करते हुए प्रकाश जी कहते हैं “हमने इसके पहले राजनीति फ़िल्म की शूटिंग के दौरान 8000 लोगों की भीड़ को संभाला हैं, भीड़ में शामिल हुए एक-एक एक्टर मध्यप्रदेश से चुने गए थे जिनके साथ हमने महीनों तक रिहर्सल भी की थी. इस बार आश्रम की शूटिंग के रैली सीन के लिए जो 1000 लोगों का चयन किया है. उन्हें यूपी के विभिन्न जगहों से चुना गया, जिनके साथ तीन महीनों तक रिहर्सल भी की गई तो ऐसे में सेट पर भीड़ को संभालना और नियंत्रित करना हमारे लिए कोई नया अनुभव नही हैं.”

आपको बता दें कि एक हजार लोगों के साथ बड़ी ही खूबसूरती से हर सीन को शूट किया गया हैं. अयोध्या के हर गली में सचिन श्रॉफ और अनिल रस्तोगी के पोस्टर और बैनर्स लगाये गए थे. वहां के स्थानीय लोग जो उन गलियों से गुजर रहे थे, हाथों को हिलाते हुए, हाथों में फूल माला लिए भीड़ को देख रहे थे. कुछ वक्त के लिए उन स्थानीय लोगों के लिए ये समझ पाना मुश्किल हो रहा था कि यहां कोई शूटिंग हो रही हैं चूंकि कैमरे का सेटअप इतना दूर लगा हुआ था कि उन लोगों को लगा कि वाकई ये कोई राजनीति रैली हैं, जहां सचिन श्रॉफ और अनिल रस्तोगी राजनेता बनकर कोई सियासी अभियान चला रहे हैं.

MX Original सीरीज “आश्रम”रिलीज की जा रही हैं 28 अगस्त 2020 को. जहा बॉबी देओल काशीपुर वाले बाबा निराला की भूमिका में हैं. प्रकाश झा द्वारा निर्मित और निर्देशित इस सनसनीखेज 9-भाग की श्रृंखला में अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, अध्यन सुमन, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर, तुषार पांडे, सचिन श्रॉफ, अनुरीत कुशवाहा, राजेश शर्मा भी अहम किरदार में दिखाई देंगे.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version