Prem Chopra Birthday: भारतीय सिनेमा के मशहूर खलनायक प्रेम चोपड़ा इंडस्ट्री में अपने नेगेटिव रोल के लिए जाने जाते हैं. प्रेम चोपड़ा का जन्म 23 सितंबर 1935 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था. आज उनकी 89वां जन्मदिन है. एक्टर ने कई फिल्मों में हीरो के भी किरदार निभाए हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान नेगेटिव रोल से मिली. आपको यह जानकर हैरानी होगी उन्हें फिल्मों में नेगेटिव रोल उनकी एक गलती से मिलने लगे. साथ ही यह भी बताएंगे कि उन्होंने एक्टिंग दुनिया में कदम एक लोकल ट्रेन में सफर करते वक्त एक अजनबी से मुलाकात के बाद रखा.
पिता चाहते थे प्रेम चोपड़ा डॉक्टर या अधिकारी बने
प्रेम चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि प्रेम एक एक्टर बने बल्कि उनका कहना था कि उन्हें डॉक्टर या अधिकारी बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि, “विभाजन के बाद परिवार के साथ भारत आ गया. तब मेरी उम्र करीब 12 साल की रही होगी. मेरे पिता एक सरकारी कर्मचारी थे. मैंने शिमला से एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की उसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के दौरान मेरा रुझान नाटकों के प्रति हुआ. पिता जी की इच्छा थी कि डॉक्टर या भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी बनू, लेकिन मेरी रुचि एक्टिंग की तरह बढ़ने लगी और मैं बॉम्बे (अब मुंबई) आ गया.”
Also Read: Amrish Puri: जब अमरीश पुरी ने गोविंदा को मारा था थप्पड़, जानें ‘गदर’ फेम एक्टर ने क्यों किया था ऐसा?
प्रेम चोपड़ा को लोकल ट्रेन में मिला पहले फिल्म का ऑफर
प्रेम चोपड़ा मुंबई आने के बाद जीविकोपार्जन के लिए एक अखबार में नौकरी करने लगे. इस बीच उन्हें पंजाबी फिल्म के लिए ऑफर भी मिला था. प्रेम चोपड़ा ने अपने इस शुरुआती करियर के बारे में एक इंटरव्यू में बात की थी. उन्होंने कहा कि “एक दिन लोकल ट्रेन से यात्रा करते समय एक अजनबी से मुलाकात हुई. उनसे पूछा कि फिल्मों में काम करोगे? न करने का सवाल ही नहीं था. उस अजनबी के साथ रंजीत स्टूडियो गया जहां पर पंजाबी फिल्म ‘चौधरी करनैल सिंह’ के निर्माता किशन कुमार चलाना नायक की तलाश में थे. यह फिल्म मुझे मिली, इत्तेफाक देखिए यह फिल्म भारत-पाक विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित एक हिंदू-मुस्लिम रोमांटिक प्रेम कहानी थी और यह एक बड़ी हिट साबित हुई.”
कैसे मिला फिल्मों में नेगेटिव रोल
प्रेम चोपड़ा को उस अजनबी ने दिग्गज फिल्म निर्माता मेहबूब खान से करवाई थी. मेहबूब खान ने प्रेम चोपड़ा को यह वादा किया कि वह प्रेम को अपनी फिल्म में काम देंगे. जिसके बाद उन्हें फिल्म वो कौन थी? में विलेन का ऑफर मिला. यह फिल्म साल 1964 की सुपरहिट फिल्म साबित हुई और दर्शकों ने प्रेम चोपड़ा को नेगेटिव रोल में खूब पसंद किया. कुछ वक्त गुजर जाने के बाद मेहबूब खान ने प्रेम चोपड़ा से मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान प्रेम चोपड़ा को बहुत डांटा और कहा कि तुमने फिल्म वो कौन थी? में इतना बेहतरीन विलेन का किरदार किया है कि वह दर्शकों के दिलों पर छप गए है. इसलिए अब तुम यही करो. इससे बेहतर और कुछ नहीं है. ऐसे प्रेम चोपड़ा की एक गलती ने उन्हें खलनायक बना दिया.
प्रेम चोपड़ा को प्रभात खबर की ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके शानदार अभिनय ने फिल्मी जगत के एक अमिट छाप छोड़ी है.