20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prince Narula: बेटी के जन्म के बाद क्या प्रिंस-युविका के रिश्ते में आई दरार, बोले- मुझसे छिपाई डिलीवरी डेट…

Prince Narula: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने हाल ही में एक महीने पहले अपनी बेटी का स्वागत किया है. अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें युविका की डिलीवरी के बारे में कुछ नहीं पता था. आइए बताते हैं उन्होंने और क्या कहा.

Prince Narula: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने हाल ही में अपनी बेबी गर्ल का स्वागत किया है. दोनों आए दिन सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. डिलीवरी के बाद जब युविका चौधरी ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो पोस्ट किए, तब यूजर्स ने प्रिंस नरूला को खूब ट्रोल किया था कि वह ऐसे समय पर अपनी पत्नी के साथ नहीं थे. अब प्रिंस नरूला ने उन ट्रोलर्स को ऐसा जवाब दिया है, जिसके बाद लग रहा है कि उनके और युविका के रिश्ते में दरार आ गई है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा.

प्रिंस नहीं जानते थे युविका की डिलीवरी डेट

प्रिंस नरूला का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कहते हुए नजर आए हैं कि उन्हें युविका की डिलीवरी डेट के बारे में नहीं मालूम था. प्रिंस ने कहा, ‘वो बोल रही है कि मैं यहीं हूं और मम्मी के साथ कम्फर्टेबल हूं. लेकिन ऐसे कैसे होगा. हमने पहले डिसाइड किया था कि बेबी के होने के बाद हम सीधा यहीं आएंगे. पहले तो बेबी हो रहा था मुझे पता ही नहीं था. मैं पुणे में था और मुझे किसी और से पता चला कि डिलीवरी हो रही है. पता नहीं ये कैसा सरप्राइज था. मुझे अजीब लगा.’

प्रिंस के पेरेंट्स हुए नाराज

प्रिंस ने आगे कहा कि ‘मैं भाग कर आया. मैंने पैरेंट्स को कॉल किया और वो भी गुस्सा कर रहे थे कि तुमने डेट कुछ और बताई थी और अब कुछ और बोल रहे हो. वो भी परेशान हो रहे थे. उनकी भी उम्र हो गई है 70 के पास हैं. वह भी फिर सीधा यहां आए. इसके बाद युविका की मां ने बोला कि अभी हम घर नहीं आएंगे और 45 दिन युविका वहीं रहेगी.’

प्रिंस नरूला की पोस्ट

प्रिंस नरूला ने रविवार को अपने जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में वह अपनी बेटी को गोद में लिए नजर आ रहे हैं, जिसके नीचे कैप्शन लिखा है, ‘दिल तू जान तू जद तक मैं जीना मेरे जीने दी वजह तू. आपके पापा 30 मिनट मिलने के लिए रोडीज छोड़कर आए 14 घंटे का रोड ट्रैवल, 3 घंटे की फ्लाइट… सब भूल गए आपको देखकर. पापा की जान हो आप बेटू एकलीन. पापा से ज्यादा आपसे कोई प्यार नहीं कर सकता. पापा आपको हमेशा प्रोटेक्ट करके रखेंगे. थैंक्यू मेरी लाइफ में आने के लिए और मेरी डिंदगी में खुशियां देने के लिए.’ मालूम हो कि प्रिंस नरूला की पत्नी युविका ने उनके जन्मदिन पर कोई पोस्ट नहीं किया था, जिसके बाद यह चर्चा तेज हो गई की बेटी के आने के बाद उन दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है.

Also Read: Abhishek Bachchan और ऐश्वर्या राय के तलाक पर लगा फुल स्टॉप, जूनियर बच्चन ने पत्नी को लेकर कह दी ये बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें