प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के घर इसी साल जनवरी में एक नन्ही परी ने जन्म लिया है. सरोगेसी की मदद से एक्ट्रेस मां बनी है. हालांकि कपल ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है. लेकिन बीच- बीच में ‘देसी गर्ल’ बेबी संग बिताए समय की झलकियां अपने चाहने वालों के साथ शेयर करती रहती हैं. इस बीच पहली बार एक्ट्रेस ने पहली बार अपनी बेटी को लेकर बात की है.
यूट्यूबर लिली सिंह अपनी नयी बुक ‘बी ए ट्राएंगल: हाउ आई वॉन्ट फ्रॉम बीइंग लॉस्ट टू गेटिंग माई लाइफ…’ ने लॉन्च किया. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने लिली से बातचीत में कहा कि, अभी एक नए पेरेंट के रूप में मैं इस बारे में सोचती रहती हूं कि मैं अपनी इच्छाओं, डर, अपने पालन-पोषण को अपने बच्चे पर कभी नहीं थोपूंगी.
प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि, ‘मैंने हमेशा माना है कि बच्चे आपके माध्यम से अपना रास्ता खोज सकते हैं. मैं ये मानती हूं क्योंकि इससे मेरी भी मदद हुई है. मेरे माता-पिता मुझे जज नहीं करते थे और ये आपकी लाइफ बनाने के लिए काफी मददगार होता है.’ बता दें कि प्रियंका और निक ने अभी तक अपनी बेटी का नाम नहीं रखा है.
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने कहा था कि, नानी बनी तो बहुत बहुत खुशी हुई मुझे. मैं हर समय सिर्फ मुस्कुरा रही हूं. मैं बहुत खुश हूं.” इसके अलावा उन्होंने बच्चे के नाम को लेकर कहा था कि, ‘अभी नहीं रखा है. जब पंडित नाम निकालेंगे तब होगा. अभी नहीं.”
वहीं, कुछ दिन पहले ही प्रियंका चोपड़ा ने अपनी नानी को याद करते हुए दो तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. सभी 6, मेरी नानी का जन्मदिन मना रहे है. उन्होंने मेरी परवरिश में मदद की, जब मेरे मां और पिताजी पढ़ाई और एक मेडिकल करियर को संतुलित करने की कोशिश कर रहे थे. वह मेरी परवरिश का बेहद अहम हिस्सा थीं.