16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pushpa 2: पुष्पा 2 की ऐतिहासिक सफलता पर अल्लू अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी फिल्म का रिकॉर्ड जल्द…

तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा 2: द रूल को लेकर सुर्खियों में है. उनकी मूवी ने रिलीज के एक हफ्ते के अंदर ही 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. मूवी 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनकर उभरी है. अब फिल्म की सफलता पर उन्होंने दर्शकों का आभार जताया.

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2: द रूल पिछले गुरुवार यानी 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए एक वीक हो गया है. फिल्म को देश के हर कोने से जबरदस्त प्यार और सराहना मिल रही है. मूवी ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने करीब 700 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. यह फिल्म 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. अल्लू ने फैंस से मिल रहे प्यार के लिए दिल से आभार जताया.

अल्लू अर्जुन ने लोगों से मिल रहे प्यार पर जताया आभार

पुष्पा 2 की टीम दिल्ली में एक सक्सेस प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए जमा हुई. मेकर्स मैथरी मूवी मेकर्स ने इस सक्सेस प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस दौरान अल्लू अर्जुन ने देशवासियों से मिल रहे प्यार और सपोर्ट को लेकर कहा कि, ”ये मेरी जीत नहीं हुई. ये पूरे देश की जीत है, मेरा यकीन करें. 1000 नंबर्स लोगों का प्यार दिखाता है. एक फिल्म का इतने सारे राज्यों में सेलिब्रेट किया जाना हमारे देश की सुंदरता को दर्शाता है.’

अल्लू अर्जुन बोले- मैं चाहता हूं कि ये रिकॉर्ड…

अल्लू अर्जुन ने कहा, ‘मैं आपकी उदारता से अभिभूत हूं. नंबर्स अस्थायी होते हैं, लेकिन जो प्यार आपके दिलों में बसा है, वो हमेशा रहेगा. उस प्यार के लिए धन्यवाद.ये नया भारत है. ये कभी रूकेगा नहीं, ये कभी झुकेगा नहीं.’ एक्टर ने ये भी कहा, ”मेरा मानना है कि नंबर्स हमेशा टूटनी चाहिए. हां, ये स्पॉट पर रहना और 2-3 महनी तक रिकॉर्ड को एंजॉय करना अच्छा लगता है. ये मैटर नहीं करता कि कौन सी फिल्म इसका रिकॉर्ड तोड़े तेलुगु, तमिल, हिंदी या कोई और. लेकिन मैं चाहता हूं कि ये जल्द ही टूट जाएं क्योंकि यही प्रगति है. इसका मतलब है कि कि भारत आगे बढ़ रहा है. मैं चाहता हूं कि ये रिकॉर्ड जल्द से जल्द टूट जाएं क्योंकि यही ग्रोथ है और मुझे ग्रोथ पसंद है.”

Also Read- Pushpa 2 Collection Day 7: ‘पुष्पा 2’ की दहाड़ से कांपा बॉक्स ऑफिस, 7वें दिन कलेक्शन बना तूफान, जानें यहां

Also Read- Pushpa 2: राम गोपाल वर्मा ने पुष्पा 2 का किया रिव्यू, कहा- अल्लू अर्जुन ने अपने किरदार को ऐसे निभाया…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें