Pushpa 2 Box Office Collection Day 4: अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और अबतक इसने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. ये फिल्म साल 2021 में आई ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है. इसे सुकुमार ने निर्देशित किया है. चार दिन में ही फिल्म ने 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने अबतक कितनी कमाई कर ली, इसकी जानकारी सामने आ गई है.
पुष्पा 2 ने भारत में कितनी कमाई की, जानिए यहां-
- पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन- 174.85 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन- 93.8 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीसरा दिन- 119.25 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चौथा दिन- 141.5 करोड़ रुपये
टोटल कलेक्शन- 529.45 करोड़ रुपये
जानें दुनियाभर में अबतक कितनी कमाई हुई
सुकुमार की ओर से निर्देशित पुष्पा 2: द रूल ने दुनिया भर में लगभग 10,400 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म ने शाहरुख खान की जवान, केजीएफ, आरआरआर, और बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ डाला है. अल्लू अर्जुन की फिल्म ने दो भाषाओं में एक दिन ही 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है. सिर्फ तीन दिन में ही मूवी ने दुनियाभर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर पोस्ट कर इसके बारे में बताया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने दुनियाभर में करीब 745- 765 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.