Pushpa 2 Box Office Collection Day 48: पुष्पा भाउ ने खाई है कसम, बॉक्स ऑफिस पर 7 हफ्ते बाद भी नहीं तोड़ेगा दम

Pushpa 2 Box Office Collection Day 48: अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को अब रिलीज हुए 7 हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. आइए बताते हैं 48वें दिन का कलेक्शन.

By Sheetal Choubey | January 22, 2025 12:54 PM
an image

Pushpa 2 Box Office Collection Day 48: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पिछले साल 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. साथ ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर भी दमदार प्रदर्शन जारी है. सुकुमार की निर्देशित इस फिल्म को रिलीज हुए अब 7 हफ्ते बीत गए हैं, लेकिन फिर भी फिल्म के कमाई में कोई कमी नहीं आई है. कुल मिलाकर ऐसा कहा जा सकता है कि पुष्पा भाउ का जलवा अभी भी बरकरार है. ऐसे में आइए पुष्पा 2 के 48वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं.

पुष्पा 2 के 48वें दिन का कलेक्शन

अल्लू अर्जुन की एक्शन-थ्रिलर ने सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 48वें दिन लगभग 50 लाख रूपए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. हालांकि, यह आकंड़े सोमवार की कमाई से थोड़े कम है, जो स्वाभाविक है क्योंकि फिल्म को रिलीज हुए अब डेढ़ महीने से भी अधिक का समय हो गया है. वहीं, नेट कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अबतक 1231 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर लिया है.

पुष्पा 2 ने दिया कंगना की ‘इमरजेंसी’ को टक्कर

पुष्पा 2 ने 1 महीने के अंदर ही 1000 करोड़ रूपए का आंकड़ा पार कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी. साथ ही यह फिल्म साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार है. अब यह फिल्म सात हफ्ते बाद भी दूसरी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है. हाल ही में रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ भी इसमें शामिल है. ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को रिलीज हुई है. अब फिल्म के पांचवे दिन के आंकड़े भी आ गए हैं. फिल्म का डे 5 कलेक्शन महज 81 लाख रूपए रहा.

यह भी पढ़े: Emergency Box Office Collection: कंगना की ‘इमरजेंसी’ ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा दम, 5वें दिन भी नहीं चला जादू

Exit mobile version