Pushpa 2 Box Office Day 6: अल्लू अर्जुन की फिल्म की कमाई में आई गिरावट, 6 दिनों में किया इतना कलेक्शन
Pushpa 2 Box Office Day 6: सुकुमार की पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर हर दिन कई रिकॉर्ड को तोड़ रही है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. आइये जानते हैं छठे दिन अल्लू अर्जुन की मूवी ने कितने करोड़ कमाए.
Pushpa 2 Box Office Day 6: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी. एक्शन थ्रिलर हर दिन धुआंधार कमाई कर रही है. वर्ल्डवाइड इसने अब तक 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. पहले दिन पुष्पा 2 ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो पहले एसएस राजामौली की आरआरआर के पास था. आइये जानते हैं छठे दिन मूवी ने कितने का कलेक्शन किया.
पुष्पा 2 ने छठे दिन कमाए इतने करोड़
सैकनिल्क के अनुसार, सुकुमार की ओर से निर्देशित फिल्म ने छठे दिन यानी 10 दिसंबर को अब तक 28.91 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद टोटल क्लेक्शन 622.36 करोड़ हो गया. हालांकि आंकड़े अभी और बढ़ेंगे, जैसे ही शाम और रात के शोज की डिटेल्स सामने आएगी. पुष्पा: द रूल में 9 दिसंबर को कुल मिलाकर 25.87 प्रतिशत तेलुगु और 24.83 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी थी. वर्ल्डवाइड मूवी ने 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
पुष्पा 2 का कलेक्शन
- Pushpa 2 Box Office Collection Day 1- 174.90 करोड़
- Pushpa 2 Box Office Collection Day 2- 93.8 करोड़
- Pushpa 2 Box Office Collection Day 3- 119.25 करोड़
- Pushpa 2 Box Office Collection Day 4- 141.05 करोड़
- Pushpa 2 Box Office Collection Day 5- 64.1 करोड़
- Pushpa 2 Box Office Collection Day 6- 52.50 करोड़
Pushpa 2 Total Collection- 645.95 करोड़
कितने करोड़ के बजट में बनी है पुष्पा 2
पुष्पा 2 ने अपने हिंदी डब वर्जन में भी कई रिकॉर्ड तोड़ हैं. जिसमें शाहरुख खान की जवान और पठान शामिल है. पुष्पा राज के रूप में अल्लू अर्जुन के शानदार परफॉर्मेंस और रश्मिका मंदाना की बेहतरीन एक्टिंग ने वर्ल्डवाइड तारीफें बटोरी. फिल्म को कथित तौर पर 400 करोड़ के बजट में बनाया गया है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका के अलावा इसमें फहद फासिल, जगपति बाबू, राव रमेश और अनसूया भारद्वाज जैसे कलाकारों की टोली भी मौजूद है.