Pushpa 2 OTT: बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर कहर बरपा रही ‘पुष्पा 2’, रिलीज के 4 दिन बाद ही बना दिया ये रिकॉर्ड

Pushpa 2 OTT: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' को ओटीटी पर स्ट्रीम हुए अभी 4 ही दिन हुए हैं और फिल्म ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. यह फिल्म पश्चिमी ऑडियंस को काफी प्रभावित कर रही है.

By Sheetal Choubey | February 5, 2025 10:52 AM

Pushpa 2 OTT: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. इस फिल्म को स्ट्रीम हुए अभी 4 ही दिन हुए हैं और अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला है, जिसे जानने के बाद एक्टर के फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी. यह फिल्म पश्चिमी ऑडियंस पर रूल कर रही है और उनके दिलों में खास जगह भी बना रही है. आइए बताते हैं कैसे.

पुष्पा 2 ने 4 दिन में बनाया ये रिकॉर्ड

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने ओटीटी पर रिलीज होने के चार दिन बाद ही पश्चिमी दर्शकों का दिल जीत लिया है. यह फिल्म सात देशों में नंबर वन पर राज कर रही है. साथ ही यह फिल्म वैश्विक गैर-अंग्रेजी कैटेगरी में 5.8 मिलियन व्यूज बटोरते हुए दूसरे स्थान पर अपनी जगह पक्की कर रखी है.

पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बॉक्स ऑफिस में फिल्म ने कुल 1233.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और वैश्विक स्तर पर इसने 1741.75 करोड़ रुपये अपने नाम किए हैं. यह फिल्म रिलीज के बाद से ही बवाल काट रही है. साथ ही रिकार्ड्स के मामले में बॉलीवुड से लेकर कई साउथ फिल्मों के जबरदस्त रिकार्ड्स को तोड़ते हुए फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है.

पुष्पा 2 की स्टार कास्ट

पुष्पा 2 एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी लाल चंदन की तस्करी के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में रश्मिका मंदाना ने अल्लू अर्जुन की पत्नी श्रीवल्ली का किरदार निभाया है, जबकि फहाद फासिल निगेटिव रोल में हैं. इनके अलावा फिल्म में जगपति बाबू, राव रमेश, अनसूया भारद्वाज, सुनील और अन्य कलाकार शामिल हैं.

यह भी पढ़े: Game Changer OTT Release: राम चरण की 500 करोड़ी फिल्म का होगा OTT डेब्यू, जानें कब और कहां देखें

Next Article

Exit mobile version