Pushpa 2 Success: पुष्पा 2 की ऐतिहासिक सफलता पर गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सुनामी आ गई

Pushpa 2 Success: पुष्पा 2 की शानदार सफलता पर अनिल शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अच्छी फिल्म स्वीकार की जाती है तो वह बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाती है.

By Divya Keshri | December 20, 2024 9:10 AM

Pushpa 2 Success: निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म गदर 2 ने रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म को दर्शकों से खूब सारा प्यार मिला था. सनी देओल-तारा सिंह के रोल में दिखे थे, जबकि अमीषा पटेल-सकीना के किरदार में नजर आई थी. गदर: एक प्रेम कथा, गदर 2 के बाद अनिल अब फिल्म वनवास लेकर आए हैं. फिल्म आज रिलीज हो गई है. इस बीच एक्टर ने अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना स्टारार पुष्पा 2 की सफलता पर चुप्पी तोड़ी है.

पुष्पा 2 की सफलता पर अनिल शर्मा ने किया रिएक्ट

अनिल शर्मा ने डीएनए संग एक इंटरव्यू में पुष्पा 2 की सफलता पर अपनी राय रखी. जब उनसे कि ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2: द रूल की जबरदस्त सफलता के बारे में पूछा गया तो अनिल ने कहा कि, “त्रिशूल भी ऐसी चली थी, दीवार भी ऐसी चली थी, हुकूमत भी ऐसी चली थी, एलान-ए-जंग, गदर और गदर 2 भी ऐसी ही चली है. यह तो अब फिल्में नहीं चल रही तो ऐसा लग रहा है कि सुनामी आ गई है. लेकिन एक अच्छी फिल्म चलती है तो सुनामी ही आती है.”

अनिल शर्मा बोले- ‘बॉम्बे के फिल्म मेकर्स…’

पुष्पा 2 की सफलता से बॉलीवुड फिल्म मेकर्स को क्या सीखना चाहिए, इसपर अनिल शर्मा ने कहा, ”मैं बहुत खुश हूं पुष्पा, अल्लू अर्जुन के लिए क्योंकि इसे भारत का सिनेमा बनाया है उन्होंने. जो भारत को पसंद है, उनके लोगों को पसंद है. बॉम्बे के फिल्म मेकर्स को ये बात समझ में आ जानी चाहिए. उन्होंने उसके बाद अपनी फिल्म वनवास को लेकर कहा, वनवास भी भारत का सिनेमा है, जो एक बार लोगों को पसंद आ गई तो फिर चलती रहेगी.” बता दें कि आज 20 दिसंबर को उत्कर्ष शर्मा, नाना पाटेकर और सिमरत कौर स्टारर फिल्म वनवास रिलीज हो गई है. एक्स पर मूवी के रिव्यूज आने लगे हैं.

Also Read- Pushpa 2 vs Baby John: एटली ने पुष्पा 2 और बेबी जॉन के क्लैश पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं और अल्लू अर्जुन सर बहुत…

Also Read- Pushpa 2 Box Office: 14वें दिन पुष्पा 2 की कमाई ने चौंकाया, किस दिन मूवी ने कितनी कमाई की, यहां देखें

Next Article

Exit mobile version