Pushpa 2: बॉक्स ऑफिस पर अभी भी आग उगल रही है पुष्पा 2, 25वें दिन फिल्म ने तगड़ी कमाई, जानें टोटल कलेक्शन

Pushpa 2 Box Office Collection Day 25: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2 ने वीकेंड पर जबरदस्त कमाई की. फिल्म ने चौथे वीकेंड में भी डबल डिजिट की कमाई की. चलिए आपको बताते हैं अब तक मूवी ने कितना का बिजनेस कर लिया.

By Divya Keshri | December 30, 2024 7:45 AM

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 25: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2: द रूल ने अपने रिलीज के चौथे हफ्ते तगड़ी कमाई की. फिल्म ने रविवार यानी 29 दिसंबर को डबल डिजीट में कमाई की. फिल्म का क्रेज दर्शकों में कम नहीं हो रहा है. रविवर को मूवी ने 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दूसरी तरफ वरुण धवन की मूवी बेबी जॉन का हाल बॉक्स ऑफिस पर बेहाल है. पुष्पा 2 के सामने फिल्म पिट गई और रविवार को भी इसने कोई खास कमाई नहीं की.

पुष्पा 2: द रूल ने 25वें दिन पार किया ये आंकड़ा

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने 25वें दिन सभी भाषाओं में 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखा गया. कहा जा रहा है कि नये साल की छुट्टी पर फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है. फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, अबतक सुकुमार की मूवी ने टोटल कमाई फिल्म ने 1157.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली.

आपको पुष्पा 2: द रूल के हर दिन की कमाई के बारे में बताते हैं-

  • पुष्पा 2 कलेक्शन पहला दिन- 174.90 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन दूसरा दिन- 93.8 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन तीसरा दिन- 119.25 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन चौथा दिन- 141.05 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन पांचवां दिन- 64.1 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन छठा दिन- 51.55 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन सातवां दिन- 43.35 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन आठवां दिन- 19.03 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन नौवां दिन- 36.4 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन दसवां दिन- 63.3 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन ग्याहरवां दिन- 76.6 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन 12वां दिन- 27.75 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन 13वां दिन- 24.25 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन 14वां दिन- 20.55 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन 15वां दिन- 17.75 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन 16वां दिन- 14.3 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन 17वां दिन- 22.75 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन 18वां दिन- 32.95 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन 19वां दिन- 12.25 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन 20वां दिन- 14.5 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन 21वां दिन- 19.5 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन 22वां दिन- 10.5 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन 23वां दिन- 8.75 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन 24वां दिन- 12.5 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन 25वां दिन- 16 करोड़ रुपये

पुष्पा 2 का टोटल कलेक्शन- 1157.35 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें- Pushpa 2: फायर नहीं, वाइल्डफायर है पुष्पा 2, बॉक्स ऑफिस पर 24वें दिन भी तहलका मचा रही फिल्म, जानें टोटल कमाई

यह भी पढ़ें- Pushpa 2 OTT Release: 9 जनवरी को पुष्पा 2 ओटीटी पर नहीं होगी रिलीज, मेकर्स बोले- 56 दिनों से…

Next Article

Exit mobile version