Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 27: पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद से कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. रिलीज के चार हफ्ते बाद भी फिल्म सिनेमाघरों में भीड़ को लाने में सफल रही है. अल्लू अर्जुन की मूवी के सामने वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन पिट गई. इसके अलावा फिल्म मुफासा ने भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं किया. फिल्म का दुनियाभर में 1800 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने की संभावना है. जबकि भारत में इसने 26 दिन में 1163.65 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. अब 27वें दिन कितनी कमाई हुई, यहां जानिए.
फिल्म पुष्पा 2 ने 27वें दिन कितनी कमाई की
फिल्म पुष्पा 2 ने 27वें दिन भारत में 1.37 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े है और इसमें फेर बदल की संभावना है. सुकुमार की फिल्म ने अबतक 1165.02 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई पुष्पा 2 ने 2024 की कई सुपरहिट फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया. मूवी ने कल्कि 2898 AD (1100-1200 करोड़), स्त्री 2 (884.45 करोड़) और द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम (464.54 करोड़) ने पीछे छोड़ दिया. वहीं, फिल्म का बजट 400-500 करोड़ रुपये का है.
यहां देखें पुष्पा 2 ने किस दिन की कितनी कमाई
- पुष्पा 2 पहला हफ्ता- 725.8 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 दूसरा हफ्ता- 264.8 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 तीसरा हफ्ता- 129.5 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 डे 23- 8.75 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 डे 24- 12.5 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 डे 25- 16 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 डे 26- 6.65 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 डे 27- 1.95 करोड़ रुपये
टोटल कमाई- 1165.6 करोड़ रुपये
कब और किस ओटीटी पर पुष्पा 2 होगी रिलीज
पुष्पा 2 के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने लिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म अगले साल जनवरी 2025 के अंत कर नेटफ्लिक्स पर आ सकती है. हालांकि मेकर्स ने अभी तक कुछ कंफर्म नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें- Pushpa 2: फायर नहीं, वाइल्डफायर है पुष्पा 2, बॉक्स ऑफिस पर 24वें दिन भी तहलका मचा रही फिल्म, जानें टोटल कमाई
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 OTT Release: 9 जनवरी को पुष्पा 2 ओटीटी पर नहीं होगी रिलीज, मेकर्स बोले- 56 दिनों से…