Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 28: ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के अपने चौथे सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर शानदार नंबर हासिल किए हैं. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की मूवी ने रिलीज के बाद से ही अबतक कई नये रिकॉर्ड बना लिए. सुकुमार की ओर से निर्देशित फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. फिल्म के सामने वरुण धवन की बेबी जॉन और मुफासा ने घुटने टेक दिए. नये साल पर मूवी दर्शकों को आकर्षित करने में सफल रही.
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने हर हफ्ते कितनी कमाई की
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने ने अपने पहले वीक में कुल 725.8 करोड़ कमाए. जिसमें हिंदी वर्जन ने 425.1 करोड़ कमाए. जबकि दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 264.8 करोड़ की कमाई हुई, जिसमें हिंदी वर्जन ने 196.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. तीसरे वीक फिल्म ने 129.5 करोड़ कमाए, जिसमें हिंदी वर्जन ने 103.05 करोड़ कमाए और बाकी भाषाओं में फिल्म ने कमाई की. अब रिलीज के 28वें दिन फिल्म ने 13.15 करोड़ रुपये की कमाई की. टोटल कमाई फिल्म ने 1184.65 करोड़ रुपये की कर ली है.
जानें अबतक ‘पुष्पा 2: द रूल’ की कमाई
- पुष्पा 2 फर्स्ट वीक- 725.8 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 सेकंड वीक- 264.8 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 थर्ड वीक- 129.5 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 23वें दिन- 8.75 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 24वें दिन- 12.5 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 25वें दिन- 16 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 26वें दिन- 6.65 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 27वें दिन- 1.95 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 28वें दिन- 13.15 करोड़ रुपये
टोटल कलेक्शन- 1184.65 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें- Pushpa 2: फायर नहीं, वाइल्डफायर है पुष्पा 2, बॉक्स ऑफिस पर 24वें दिन भी तहलका मचा रही फिल्म, जानें टोटल कमाई
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 OTT Release: 9 जनवरी को पुष्पा 2 ओटीटी पर नहीं होगी रिलीज, मेकर्स बोले- 56 दिनों से…