Pushpa 2 Box Office Report: पुष्पा 2 का थम नहीं रहा क्रेज, 29वें दिन हुई इतनी कमाई, जानें टोटल कलेक्शन
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 29: निर्देशक सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2: द रूल का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा जारी है. फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और अबतक ये सिनेमाघरों में चल रही है.
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 29: तेलुगु में रिलीज हुई पुष्पा 2 को दर्शकों ने काफी पसंद किया. फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और इसने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म ने ना केवल हिंदी वर्जन नें जबरदस्त कमाई बल्कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी है. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल ने अहम रोल किए हैं. मूवी ने देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन किया. 29वें दिन कितनी कमाई हुई, यहां जानें.
29वें दिन फिल्म पुष्पा 2 ने सिर्फ इतनी कमाई की
पुष्पा 2 ने अपने 29वें दिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, पुष्पा 2 ने 29वें दिन 5.1 करोड़ रुपये कमाए. अल्लू अर्जुन की फिल्म ने हिंदी वर्जन में 3.75 करोड़ रुपये कमाए. तेलुगु से 1.18 करोड़, तमिल से 15 लाख, कन्नड़ और मलयालम से 1-1 लाख रुपये की कमाई की.
भारत में पुष्पा 2 का ये रहा कलेक्शन-
- पुष्पा 2 पहला हफ्ता- 725.8 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 दूसरा हफ्ता- 264.8 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 तीसरा हफ्ता- 129.5 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 कलेक्शन 23वां दिन- 8.75 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 कलेक्शन 24वां दिन- 12.5 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 कलेक्शन 25वां दिन- 16 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 कलेक्शन 26वां दिन- 6.65 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2 कलेक्शन 27वां दिन- 5.1 करोड़ रुपये
पुष्पा 2 का टोटल कलेक्शन- 1189.85 करोड़ रुपये
पुष्पा 2 ने बनाया ये रिकॉर्ड
पुष्पा 2 ने दुनिया भर में इतिहास रच दिया. फिल्म ने दुनिया भर में करीब 1799 करोड़ रुपये की कमाई की है. अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को बाहुबली 2 (1788 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ते हुए अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनाती है. जल्द ही मूवी 1800 करोड़ रुपये का आंकड़ा टच कर लेगी. फिल्म की कमाई अभी भी नहीं रूक रही.
यह भी पढ़ें- Pushpa 2: फायर नहीं, वाइल्डफायर है पुष्पा 2, बॉक्स ऑफिस पर 24वें दिन भी तहलका मचा रही फिल्म, जानें टोटल कमाई
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 OTT Release: 9 जनवरी को पुष्पा 2 ओटीटी पर नहीं होगी रिलीज, मेकर्स बोले- 56 दिनों से…